LIC आरोग्य रक्षक हेल्थ प्लान जारी किया मिलेंगे यह खास फायदे, अभी जाने इसके बारें

LIC भारत की सबसे बड़ी लाइफ इनसोरेन्स कंपनी है। LIC ने 11 जुलाई को अपना एक जीवन आरोग्य हेल्थ प्लान को बंद कर दिया था। और फिर आज यानि 19 जुलाई को अपना एक नया LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 लॉन्च किया है।

यह आम लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि अगर आपको कोंई बड़ी बीमारी हो जाती है या फिर इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तो इस LIC प्रीमियम के तहत आपको लाभ जरूर दिया जाएगा।

LIC Arogya Rakshak Health Plan has been released,
LIC आरोग्य रक्षक हेल्थ प्लान जारी किया

LIC आरोग्य रक्षक हेल्थ प्लान के लिए आप अपने परिवार से किसी भी व्यक्ति माता-पिता, बीबी, बच्चे किसी के लिए भी रजिस्टर कर सकते है।

यह भी पढ़े   गर्मी वला स्टॉक होने लगा ख़ाली. पुराना मॉडल पर बमपर डिस्काउंट. 1.5 टन का AC Sale मात्र 17 हज़ार से शुरू

 

आरोग्य रक्षक हेल्थ प्लान की आयु

 

इस पॉलिसी में शामिल होने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

और आप इस पॉलिसी में किसी बच्चे को भी सामिल कर सकते है। पर उस बच्चे की उम्र 90 दिन से अधिक और 20 वर्ष से कम होनी चाहिए।

इस पॉलिसी के तहत आप 80 वर्ष आयु तक इस प्लान का लाभ ले सकते है। किन्तु पॉलिसीधारक के अलावा किसी भी परिवार के सडार्सी जैसे कि पति-पत्नी, बच्चे इस प्लान का लाभ केवल 70 वर्ष आयु तक ही ले सकते है। और बच्चे को 25 वर्ष तक ही लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े   हरियाणा के रोडवेज बसों पर ई-टिकटिंग चालू होगा, टिकटों की हेरा-फेरी पर लगेगा लगाम

 

LIC आरोग्य रक्षक हेल्थ प्लान के फायदे

 

– एम्बुलेंस का लाभ मिलेगा।
– QCB Quick Cash बेनफिट मिलेगा आपको।
– मेडिकल मैनेजमेंट बेनीफिट मिलेगा।
– मेडिकल सर्जिकल बेनीफिट मिलता है।
– अस्पताल कैस बेनीफिट मिलेगा।
– कोंई भी पॉलिसी चुननें का मौआ मिलता है।
– स्वस्थ जांच का मौका मिलता है।
– चिकित्सक लागत पर लाभ मिलता है।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *