पोस्ट ऑफिस से सुकन्या समृद्धि योजना और सैविंग अकाउंट के लाखों रुपये गायब हो गया, जानिए पूरा मामला

पोस्ट ऑफिस से सुकन्या समृद्धि योजना और सैविंग अकाउंट के लाखों रुपये गायब हो गया, जानिए पूरा मामला
पोस्ट ऑफिस से लाखों रुपये गायब हो गया, जानिए पूरा मामला

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में सैविंग अकाउंट या सुकन्या समृद्धि योजना के पैसे को जमा करते है तो इस खबर को पूरा पढ़िएगा। यह खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में स्थित डाकघर से लाखों रुपये गायब हो गए और किसी को खबर भी नहीं हुआ।

पैसे गायब करने के आरोप में पोस्ट ऑफिस के डाकपाल (Postmaster) को पद से निलंबित कर दिया गया। छान-बिन के बाद पता चला है कि गाँव के कई लोगों ने कूल 18.50 लाख रुपये कमा किये थे। इन पैसे में कुछ पैसे सुकन्या समृद्धि योजना के थे और बाकी के पैसों में RD और सैविंग अकाउंट के भी पैसे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े   JCB Driver ने खुदाई के दौरान पाया 140 साल पुराने सिक्के साथियों के साथ मिल कर बाँट लिए लेकिन फिर...

पोस्ट ऑफिस से गायब हुए 18.50 लाख, अकाउंट होल्डर हुए परेशान

यह मामला यूपी के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र का है। जहाँ पर गाँव के दर्जनो लोगों ने पोस्ट ऑफिस में 18.50 लाख रुपये जमा किये थे। इन पैसों ने कुछ पैसे सुकन्या समृद्धि योजना, RD और सैविंग अकाउंट के भी पैसे शामिल है।

लोगों ने बताया कि कुछ समय से जब वे पैसे जमा कराने आते थे तो उनसे पैसे पोस्ट ऑफिस के डाकपाल देवेन्द्र ले लेता था। और उनके पासबुक पर हाथ से लिखकर पैसे को चड़ा देता था। एक बार एक आदमी ने अपने पासबुक को कंप्युटर से चढवाने ले गया तो पता चला कि उनके अकाउंट में पैसे ही नहीं जमा हुए है। जिसमे बाद उन लोगों को शक हुआ और जांच करवाने के लिए बोले।

यह भी पढ़े   पंजाब नैशनल बैंक के ग्राहकों लग सकता है झटका, 1 अक्टूबर से यह सर्विस होगी बंद

बताया जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस के कार्यवाहक पोस्ट मास्टर देवेन्द्र ने सारे पैसे को ले लिया। और डकार तक नहीं मारी। जांच में पता चला कि इसने कुछ 18 लाख 50 हजार रुपये साफ कर दिए है। फिलहाल देवेन्द्र को परीपद से निलंबित कर दिया गया है। और जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *