• March 29, 2023
लाजवं खुर्द
0 Comments

गाँव लजवाना खुर्द में किया गया मात्र 26 व्यक्तिओ का  करोना टेस्ट 

Jind: गाँव  लजवाना खुर्द  में डाक्टरों की एक टीम  करोना का टेस्ट करने के लिए पहुंची। गाँव की आबादी लगभग  पांच छ: हजार  है ओर टेस्ट करवाया  मात्र 26 व्यक्तिओ ने सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

लाजवं खुर्द
Covid -19 test

डाक्टरों ने काफी समय तक लोगों के आने का इन्तजार किया लेकिन लोगों ने नहीं दिखाई टेस्ट कराने में कोई  रूचि।  डाः अजमेर ने बताया की गाँव में मुनादी भी करवा दी गई थी ओर वह गाँव में गली गली घूम कर भी लोगों को टेस्ट देने के लिए जागरूक कर रहे थे। लेकिन केवल मात्र 26 व्यक्तिओ ने टेस्ट करवाया ओर सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

यह भी पढ़े   अब हरियाणा राज्य हो रहा है कोरोना मुक्त, अभी हरियाणा में कोरोना के ऐक्टिव केस 200 से भी कम

गाँव के ब्लोक समिति सदस्य जगजीत पांचाल  ने रूचि दिखाते हुए अपने पूरे परिवार का व खुद का टेस्ट करवाया ओर लोगों को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा।ओर सबसे पहले गाँव के बुजुर्ग व्यक्ति राजबीर सिंह उर्फ मोटा 65 वर्ष  व उमेद सिंह पांचाल 76 वर्ष  ने टेस्ट करवाया।

डाः रविकान्त ने कहा की करोना का टेस्ट करवाते समय नाक से सैम्पल लिया जाता है ओर सेम्प्ल लेने के बाद यही पर पांच मिनट में पैसेन्ट को रिपोर्ट बता दी जाती है। ओर डाः साहब ने सभी लोगों को करोना महामारी में बचाव के तरीके भी बताए और लोगो को जागरूक किया।

यह भी पढ़े   राकेश टिकैत :-किसानों पर देशद्रोह के मुकदमे दर्ज करने पर भड़के राकेश टिकैत ट्वीट कर दी चेतावनी

डाः रविकान्त ने बताया की किस प्रकार बचाव तरिके जैसे बार बार साबुन से हाथ धोए व हाथो को  सनेटाईज करे और माक्स जरूर लगाए और भीड़ में जाने से बचे ओर 2 गज की उचित दूरी बनाए रखने से किस प्रकार बचाव किया जा सकता।

डाक्टरों की पुरी टीम गाँव में पहुंची थीं  डाः रविकान्त, डाः कप्तान सिंह,डाः अजमेर, उर्मिला,प्रदीप कुमार, आशा वर्कर,आदि।

यह भी पढ़े   किसानों ने मनाया 26 मई को काला दिवस--दीनदयाल

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *