
रंग का लोगों के जीवन में एक अलग ही महत्व होता है और कुछ ऐसे खास रंग होते हैं जो हमें किसी विशेष वस्तु से जोड़ते हैं उनमें से ही एक है स्कूल बसों का पीला रंगI यदि आपने गौर किया होगा तो देखा होगा कि, देश में ही नहीं विश्व में भी स्कूल बसों का रंग पीला होता है I वर्ष 1930 में अमेरिका में की गई एक रिसर्च में पुष्टि हुई कि, पीला रंग आंखों को सबसे जल्दी दिखाई देता है और सभी रंगों में से किसी भी व्यक्ति का ध्यान सबसे पहले पीले रंग पर जाता हैI देश में स्कूल बसों को पीले रंग से रंगने का सबसे मुख्य कारण सुप्रीमकोर्ट द्वारा जारी निर्देश हैं, जिसमें सभी स्कूल बसों के लिए पीला रंग अनिवार्य किया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्देश कुछ वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर दिया था आइये जानें स्कूल बसों के पीले रंगे होने के वैज्ञानिक कारण-
इंद्रधनुष के स्पेक्ट्रम में सात रंग होते हैं जिन्हें VIBGYOR (वायलेट-इंडिगो-ब्लू-ग्रीन-येलो-ऑरेंज-रेड) कहा जाता है और प्रत्येक रंग की एक अलग वेवलेंथ और फ्रिक्वेंसी होती है. जैसे, लाल रंग की वेवलेंथ अन्य गहरे रंगों के मुकाबले सबसे अधिक होती है इसीलिए ट्रैफिक सिग्नल में या खतरे के निशान के लिए लाल रंग का प्रयोग किया जाता है स्कूल बसों का रंग पीला होने के पीछे भी यही कारण है. पीला हमारी आँखों को दूर से दिख जाता है, क्योंकी पीले रंग की वेवलेंथ लाल से कम और नील से अधिक होती है .
लाल रंग का प्रयोग खतरे के लिए किया जाता है, इसलिए इसके बाद पीले ही ऐसा रंग है, जिसका इस्तेमाल स्कूल बस के लिए किया जा सकता है. इसकी एक विशेषता ये भी है कि इसे कोहरे, बारिश और ओस जैसी विपरीत मौसमी स्थितियों में भी आराम से देखा जा सकता है. इसके अलावा लाल रंग की तुलना में पीले रंग की लैटरल पेरिफेरल विजन 1.24 गुना अधिक होती है. इसलिए स्कूल बसों को रंगने के लिए पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता हैI