SSC GD Recruitment 2022:-जानिए कब निकल रही है BSF, CRPF, CISF, कॉन्स्टेबल इत्यादि पदों पर भर्ती, सरकार ने जारी किया यह नया नियम

 रोजगार की तलाश लगे युवाओं के लिए अब जल्द ही नौकरी पाने का एक बड़ा सामने आने वाला है। SSC की ओर से अभ्यर्थियों के लिए SSC GD Recruitment 2022 नोटिफिकेशन जारी किया है  जो उम्मीदवार इन पदो को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन । जिससे देखने के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारी कर सकते है। और अपना आवेदन कर सकते हैं।

Name Of Recruitment (भर्ती का नाम) : SSC GD Recruitment 2022

Total Posts (कुल पदों की संख्या) : 75813

Name Of Posts (पदों का नाम) : Constable , CISF , BSF , ITBP , NIA , CRPF , SSB

यह भी पढ़े   Ambulance Driver :- हरियाणा में निकली एंबुलेंस ड्राइवर की भर्ती, सभी जिलों के दसवीं पास उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

 

ssb 700x445 1

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि) : Coming Soon

Application Last Date (आवेदन करने की अंतिम तिथि) : Coming Soon

शैक्षणिक योग्यता-जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है उन उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उनके पास कोई अन्य डिग्री/प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

How To Apply (आवेदन कैसे करें) –उम्मीदवार आधिकारिक पेज पर पहुंचकर  बताए गए नियमों का पालन करते हुए अपना आवेदन भर सकते हैं। अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपनी फोटो , अपने सभी प्रमाण पत्र , मार्कशीट , आधार कार्ड इत्यादि का होना आवश्यक है।

IndiaTv9aef66 CISF

Application Fee (आवेदन फॉर्म शुल्क) –

General (UR) (सामान्य) :

यह भी पढ़े   BOB recruitment 2023 : बैंक ऑफ़ बरोदा में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

EWS ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) :

OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) :

SC (अनुसूचित जाति) :

ST (अनुसूचित जन जाति) :

Female (महिला) :

PH (दिव्यांग) :

फिलहाल अभी तक इसके बारें में कोई ताजा अपडेट नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पूरी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। लेकिन अभ्यर्थी अभी से अपना कमर कसना शुरू कर दें जिससे उनका चयन आसानी से हो सकें। इससे जुडी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे पोस्ट को पढ़ते रहें। जैसे ही सुचना प्राप्त होती है हम आप तक तुरंत पहचानें का काम करेंगे।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *