
भारतीय यूजर्स 5G सेवाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर आए दिन कई खबरें सामने आ रही हैं. जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) दोनों टेलीकॉम ने कहा है कि वो अगस्त, 2022 या फिर सितंबर, 2022 तक 5G सेवाओं को पेश कर सकते हैं. आज (29 अगस्त 2022) को Reliance AGM 2022 का आयोजन हुआ, इसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भारत में Jio 5G Launch Date का ऐलान किया है, जिससे यूजर्स की बेसब्री थोड़ी कम हुई है. इसके साथ ही, Reliance AGM 2022 में इस सर्विस के बारे में कई जरूरी बातें शेयर की गई हैं.
Jio की Annual General Meeting
आज (29 अगस्त, 2022) को जियो (Jio) की इस साल की एन्यूअल जनरल मीटिंग (AGM) है. इस मीटिंग में कई बातों पर डिस्कशन किया जा रहा है, जिनमें जियो के 5G फोन (JioPhone 5G) का लॉन्च और 5G सेवाओं को कब जारी किया जाए जैसे जरूरी विषय शामिल हो सकता है. ये मीटिंग वर्चुअली ऑर्गेनाइज की जा रही है और दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है.
Jio 5G के लॉन्च डेट का हुआ ऐलान
