
हरियाणा में पंचायती चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बता दे कि हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त की तरफ से इसके लिए जरूरी दिशा- निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. चुनाव आयुक्त डॉ धनपत सिंह ने संकेत दिए कि Election को एक ही चरण में पूरा करवाया जाएगा.इसी दिशा में उपायुक्तों को चुनाव संबंधित सभी Important Document की समीक्षा करने और उन्हें तैयार रखने के लिए भी कहा गया है. चुनाव से पहले, मतदान वाले रोज की तैयारी आदि विषयों पर हर जिले में खास तैयारी को लेकर बातचीत की जाएगी.
इस प्रकार होंगे सरपंच के चुनाव
हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अफसरों के साथ बैठकर भी शुरू हो चुकी है. सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर चुनाव से पहले तैयारियां तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं. राज्य चुनाव आयोग को लेकर चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने Panchayati चुनावों की दिशा में सभी कार्य की तैयारियां शुरू कर दी है. आयोग ने जिला परिषद, पंचायत सदस्यों, सरपंच के चुनाव ईवीएम व पंचो के चुनाव बेल्ट Paper के जरिए कराने का फैसला लिया है.
एक ही चरण में करवाए जाएंगे चुनाव
चुनाव आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद के वार्ड मेंबर, पंचायत समिति वार्ड मेंबर, सरपंचों के चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे. अब सभी चुनाव को एक ही चरण में कराने पर मंथन किया गया है, जिससे पुलिस प्रशासन, कर्मचारी अधिकारियों को बार-बार परेशानी ना हो और लोगों का भी समय बच सके.आयुक्त ने कहा कि सबसे ज्यादा पंचों की संख्या है, इस वजह से उनका चुनाव EVM से करवाना संभव नहीं है. चुनाव आयुक्त का यह भी कहना है कि हमारे पास में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम उपलब्ध है. हम समय-समय पर इसके लिए वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं, आने वाले कुछ समय में कुछ और बैठ कर ली जाएंगी. इसके बाद पत्रचारा या ई-मेल आदि से समय-समय पर आगे दिशा- निर्देश दे दिए जाएंगे.