
किसी भी जमीन के मालिक का नाम पता व जमाबंदी की नकल ऐसे निकाले
आजकल जमीन को लेकर काफी विवाद होने लग गए है व् जमीन को लेकर फ्रॉड भी रुकने का नाम नहीं ले रहे , कभी कोई जमीन को दो बार बेच देता है या किसी और की जमीन बेच दी जाती है। अब ऐसे फ्रॉड न हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने बड़े कदम उठाने शुरू क्र दिए है। अब हरियाणा में कोई भी व्यक्ति किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन ले सकता है ताकि होने वाले जमीन के फ्रॉड से लोग बच सके। हरियाणा सरकार ने किसी भी जमीन की सभी जानकारी जैसे उसके खसरा नंबर, खेत नंबर , मालिक का नाम पता सभी जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। आइये जानते है की आप इस जानकारी को कैसे प्राप्त क्र कस्ते है –
जमीन की सभी जानकारी ऐसे प्राप्त करे
- सबसे पहले आपको हरियाणा जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट https://jamabandi.nic.in/ पर जाना होगा । इसके बाद आपके सामने जमाबंदी की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
-
जमाबंदी की नकल ऑनलाइन ऐसे निकाले - अब आपको कडसटरेल मैप का ऑप्शन दिखेगा , वह कर्सर ले जाने के बाद आपको उसके निचे व्यू कैडेस्ट्राल मैप का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कीजिये।
- अब आपके सामने मैप खुल जायेगा , जिस भी जमीन की जानकारी आप प्राप्त करना चाहते है उस पर ज़ूम कीजिये वह आपको उस खेत पर खसरा नंबर और खेत नंबर लिखा दिखाई देगा।
- आपको मैप तब तक ज़ूम करके रखना है जब तक खेत नंबर न दिख जाये।
- अब आपको खेत नंबर पर क्लिक करना है , क्लिक करते ही आपके सामने खेत के मालिक का नाम पता , एड्रेस , खेत के खसरा नंबर , जिले का नाम सब कुछ आपको स्क्रीन पर दिख जायेगा।