Khori Village News, Faridabad News : खोरी गांव में हो रही है तोड़फोड़, जमीन पर लेटी महिलाए, तनावपूर्ण स्थिति
फरीदाबाद : खोरी गांव में हो रही है तोड़फोड़ को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन का आज नया तरीका अपनाया है। आज महिलाओं ने जमीन पर लेटकर ओर बेनर दिखाकर तोड़फोड़ का विरोध किया। मौजूद लोगों ने हाथों में मकान बचाओ के नारों से लिखी बेनर पकड़ी। इस मौके गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पब्लिक और पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है इससे पहले बुधवार को तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन ने मीडिया को खोरी गांव से बिल्कुल दूर रखा गया था। सभी मीडिया कर्मियों के साथ ही फोटोग्राफरों को भी तोड़फोड़ से दूर रखने की कोशिश की गई । एक होटल से दूरबीन के सहारे तोड़फोड़ देखने का इंतजाम किया गया था। कुछ समय तक तोड़फोड़ की कार्रवाई होने के बाद हुई भारी बारिश के कारण इसे रोकते हुए पुलिसकर्मी वापस लौट आए थे।
Faridabad News, Khori News, Khori Village News,