
Khan Sir दे बैठे अपना दिल इस अप्सरा के जैसी बॉलीवुड हीरोइन को , देखिए – तस्वीरे.
Khan Sir को आज के समय कौन नही जानता ,अपने पढ़ाई के गजब तरीके को लेकर जाने जाते है। इनके पढ़ाने का तरीका अत्यंत प्रभावशाली है। इनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है। यू टुब पर बच्चो को पढ़ाने का काम करते है इसके अलावा इनका अपना कोचिंग सेंटर है इनका मुख्य उदेश्य लोगो को शिक्षित करना है. लोगो में खान सर बहुत लोकप्रिय है और अभी कुछ दिनों पहले खान सर सबसे मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में गए थे।
Khan Sirद कपिल शर्मा शो में खान सर ने अपनी जिंदगी से जुडी अनेक बाते सामने रखी , जिनमे उन्होंने यह भी बताया की उनको बॉलिवुड में कौन सबसे अधिक अच्छी एक्ट्रेस लगती है व वह एक्ट्रेस उनकी सोशल मीडिया पर फोलोवर भी है। उन्होंने बताया की वह रवीना टंडन को बहुत पसंद करते है और यह भी बताया की रवीना टंडन जी उनको फॉलो भी करती है।

ऐसे ही उन्होंने रवीना टंडन के बारे में कपिल शर्मा शो में काफी बाते की और लोग भी उनकी बातो पर बहुत अधिक हसने लगे। फिर खान सर ने बताया की पहली बार रवीना टंडन ने उन्होंने ट्रैन वाली वीडियो को देखकर किया था।