• June 8, 2023
KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Update
0 Comments

KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Update:  Amitabh Bachchan द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लगातार बहुत से कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपने जरनल नॉलेज के दम पर लाखों-करोड़ों रुपये कमाते हैं.

कई कंटेस्टेंट्स बीच के सवालों में ही अटक जाते हैं और उन्हें गेम बंद करना पड़ता है और कुछ लाखों कमा लेते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) में अभी कोई कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बना है, लेकिन बहुत से कंटेस्टेंट्स लाखों रुपये जीत चुके हैं.

  • केबीसी 14 के बीते एपिसोड में यशस्वी सक्सेना पहुंची, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
  • यशस्वी ने सिर्फ 10 हज़ार रुपये जीते. उनके आंसू छलक पड़े थे.
  • यशस्वी के बाद शो में ऋचा पवार पहुंचीं, जो गुजरात की रहने वाली हैं. ऋचा ने अच्छा गेम खेला, लेकिन वह 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर अटक गईं.

    KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Update
    KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Update

क्या था 12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल

12 लाख 50 हजार रुपये के लिए अमिताभ बच्चन ने ऋचा से सवाल किया

“इनमें से क्या वाल्मीकी रामायण के एक काण्य का नाम नहीं है?” ऑप्शन थे, पहला- सुंदर काण्य, दूसरा- वनवास काण्य, तीसरा- युद्ध काण्य, चौथा- किष्किन्धा काण्य. इस सवाल का सही जवाब था वनावस काण्य.

ऋचा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. साथ ही उन्होंने गेम के बीच में ही सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. ऐसे में उन्होंने रिस्क नहीं लिया और गेम को क्विट बंद  कर दिया.  

इस सवाल का जवाब देकर ऋचा ने जीते 6 लाख 40 हजार

आपको बता दे ऋचा से 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल किया गया कि,

प्र्शन :- 2022 में अमेरिका के सर्वाच्च न्यायालय ने ‘रो बनाम रेड’ नाम के एक फैसले को पलट दिया है, जिसने किस चीज का अधिकार स्थापित किया था?

ऑप्शन -पहला- कैरी गन्स, दूसरा- ट्रांसजेंडर, तीसरा- फ्री स्पीच, चौथा- अबॉर्शन.

बिना लाइफलाइन के ऋचा ने इसका जवाब दिया अबॉर्शन, जोकि सही जवाब था. इस तरह ऋचा 6 लाख 40 हजार रुपये लेकर घर गईं.

यह भी पढ़े   2 रूपए का सिक्का आपको बना देगा लखपति , जानिए यह चौकाने वाला उपाय

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *