कावड़ यात्रा के कारण दिल्ली में बहुत सारे रुटो में किया गया बदलाव
कांवड़ यात्रा इस बार 14 जुलाई से शुरू हो रही है और यह 26 जुलाई तक चलेगी , जिसको लेकर दिल्ली की सरकार पहले ही सचेत हो गयी है , दिल्ली पुलिस का मानना है की 26 जुलाई तक कावड़ यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा भीड़ होगी।
आपको बता दे कोरोना के कारण 2019 के बाद से अब तक कांवड़ यात्रा संभव नहीं हो सकी थी। हरियाणा और राजस्थान से बहुत सारे कावड़िये दिल्ली से जाते है । इस साल दिल्ली से निकलने वाले कांवड़ियों की संख्या 15-20 लाख रह सकती है। फरवरी 20220 में दिल्ली में दंगे हुए थे जिससे अब दिल्ली पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली में अब कावड़िये अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा फ्लाईओवर-आईएसबीटी फ्लाईओवर-बुलेवार्ड रोड- झांसी रानी रोड-फैज रोड-अपर रिज मार्ग – धौला कुआं – NH-8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर जायेंगे।
दूसरा रुट भोपुरा बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर से 66 फ़ीट रोड से NH -1 से आगे ISBT ब्रिज की ओर जायेंगे कावड़िये
भोपुरा बॉर्डर से वजीराबाद रोड – लोनी फ्लाईओवर – गोकुलपुरी ‘टी’ पॉइंट – 66 फुटा रोड – सीलमपुर ‘टी’ पॉइंट – NH-1 और आगे नए ISBT ब्रिज की ओर।
तीसरा रुट कावड़ियों के लिए कालिंदी कुंज-मथुरा रोड-बदरपुर बॉर्डर रहने वाला है।
चौथा रुट दिल्ली में कावड़ियों के लिए कालिंदी कुंज – मथुरा रोड – मोदी मिल – मां आनंदमयी मार्ग-एमबी रोड से रहने वाला है ।
पांचवा रुट जो बदला गया है वंदे मातरम मार्ग और अपर रिज मार्ग नई दिल्ली अब यहाँ से जायेंगे कावड़िये ।
कावड़ यात्रा
(नोटः इनके अलावा बहुत सारे रुट बदले जा सकते है कृपया करके समय समय पर अपडेट रहिये )
ट्रैफिक के लिए अपडेट रहने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किये है , आप इनकी हेल्प ले सकते है
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से डायरेक्ट कुछ भी पूछने के लिए फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल @DelhiTrafficPolice
ट्रैफिक पर रुट के बारे ने जानकारी पाने के लिए नंबर 8750871493
ज्यादा जानकारी पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1095
011-25844444