• June 8, 2023
hqdefault
0 Comments
करनाल के SDM ने पुलिस वालों को किसान के सिर फोड़ने का आदेश दिए
करनाल के SDM ने पुलिस वालों को किसान के सिर फोड़ने का आदेश दिए

हरियाणा राज्य के करनाल जिले में आज बीजेपी पार्टी के दलों की होटल प्लाज़ा में एक मीटिंग थी। उस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, अध्यक्ष ओम प्रकाश के समेत कई विधायक शामिल होने वाले थे। पूरी पुलिस और प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर था। क्योंकि पिछले नौ महिले से किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है। सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया था।

हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का किसानों ने पहले ही करनाल के बसताड़ा टोल पर खूब प्रदर्शन किया। जैसा कि पुलिस को पहले ही अलर्ट मोड पर रखा गया था। पुलिस ने तुरंत किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया। किसानों के पास कोई हथियार नहीं थे। पुलिस ने निहत्थे किसानों पर खूब लठियाँ चार्ज की। बताया जा रहा है कि इस लाठी चार्ज में कई किसानों को गम्भीर चोटें आई है।

यह भी पढ़े   New Traffic Rule: आधी बांह की शर्ट पहनकर ड्राइविंग पर चालान? हवाई चप्पल पर भी जुर्माना? ये है ट्रैफिक नियम जान ले

इसी बीच करनाल के डीएसपी का एक विडिओ खूब वायरल हो रहा है। उस विडिओ में करनाल के डीएसपी आयुष सिन्हा ने मौजूद पुलिस वालों को ऑर्डर देते हुए कहा कि जब कोई भी किसान बेरिकेटिंग के आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना। डीएसपी को यह कहते हुए साफ-साफ सुना गया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *