कलयुगी माँ ने नवजात बच्चे को मरने के लिए लिए झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने बच्चे के आधे शरीर को खा गए

कलयुगी माँ ने नवजात बच्चे को मारने के लिए लिए झाड़ियों में फेंका
कलयुगी माँ ने नवजात बच्चे को मारने के लिए लिए झाड़ियों में फेंका

यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। किसी ने सोचा नहीं था कि माँ इतनी भी निर्दयी हो सकती है। एक कलयुगी निर्दयी माँ ने अपने नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ दिया।

जिसके कुछ देर बाद कुछ कुत्ते उस नवजात शिशु के शरीर को बुरी तरह से नोचने लगे। जब आस पास के लोगों ने देखा तो वे दौड़े आए। और किसी तरह से उस बच्ची ने शरीर को कुत्ते से छिना।

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तब तक कुत्तों ने उस बच्ची के आधे से ज्यादा निचले हिस्से को खा चुके थे। स्थानी लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस में की। पुलिस तुरंत वहाँ पहुंची।

यह भी पढ़े   बेटे ने माँ की अश्लील विडिओ बनाई और मांगे 5 लाख रुपये, पैसे न मिलने पर विडिओ वायरल कर दी

यह घटना यमुनानगर जम्मू कालोनी के गढ़वाली धर्मशाला के आस-पास के एक इलाके की बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले को दर्ज करके लोगों से पूछ-ताछ की। लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ कुत्तों की भौकाने की आवाज सुनी तो पास आकर देखा कि कुछ कुत्ते एक मासूम नवजात बच्चे के शरीर को बुरी तरह से नोच रहे थे। कुछ लोगों ने मिलकर मुस्किल से कुत्तों से उस बच्ची को छुड़ाया।

पुलिस को अभी तक यह पता चल नहीं पाया है कि वह किसकि बच्ची थी। पुलिस ने उस नवजात शिशु के डीएनए को जांच के लिए भेजा है। जिसके बाद डीएनए की मदद से अलग-अलग इलाकों में उस कलयुगी माँ की तलाश की जाएगी।

Table of Contents

यह भी पढ़े   हरियाणा के जिले के सिविल हॉस्पिटल में आई 10th पास के लिए 30 पदों पर DC रेट भर्ती, देखे पूरी जानकारी civil-hospital-panchkula-vacancy-2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *