कहानी कर्ज “कहाँ जा रही है ,बहू ?”..स्कूटी की चाबी उठाती. हुई काजल से सास ने पूछा.
“मम्मी की तरफ जा रही थी अम्माजी”
“अभी परसों ही तो गई थी”

“हाँ पर आज पापा की तबियत ठीक नही है,. उन्हें डॉ को दिखाने ले जाना है”
“ऊहं!” ” अब तो ये रोज का हो गया है” ,”बस एक फोन आया और ये चल दी महारानी”,
कहानी कर्ज “बस बहाना चाहिए पीहर जाने का “सास ने जाते जाते काजल को सुनाते हुए कहा..”हम तो बस पछता गए भई ”
“बिना भाई की बहन से शादी करके.” “सोचा था ,चलो बिना भाई की बहन है. ,तो क्या हुआ कोई तो इसे भी ब्याहेगा”
“अरे ! जब लड़की के बिना काम ही नही चल रहा,तो ब्याह ही क्यूं किया”.
बस क्या ऐसा सुनकर काजल के तन बदन में आग लग गई. और दरवाज़े से ही लौट आई ओर बोली ,”ये सब तो आप लोगो को पहले ही से ही जानते थे ना आम्मा जी ,कि मेरे भाई नही है” “और माफ करना” “इसमें एहसान की क्या बात हुई ,आपको भी तो एक पढ़ी लिखी और कमाऊ बहु मिली है।”
अम्मा जी बोली अब “लो !” “अब सुन लो इसकी ये अपनी नोकरी औऱ पैसों की भी धौंस दिखाने लगी।”
“अजी सुनते हैं ,देवू के पिताजी” सास बहू की खटपट सुनकर बाहर से आते हुए ससुर जी को देखकर सास बोली।
काजल बोली “पिताजी मेरा ये मतलब नही था “,”अम्माजी ने बात ही ऐसी की, कि गुस्से में मेरेे भी मुँह से भी निकल गया ” काजल ने स्पष्ट किया।
ससुर जी ने कुछ भी नहीं कहा और फिर अखबार पढ़ने लगे
“लो!”” अब देखो कुछ नहीं कहा ” “बस लड़के को पैदा करो ” “रात रात भर जागो ” ” गंदगी साफ करो” “पढ़ाओ लिखाओ” “शादी करो ” “और बहुओं से ये सब सुनो ”
“कोई लाज लिहाज ही नही रहा छोटे बड़े का “,सास ने आखिरी अस्त्र फेंका ओर पल्लू से आंखे पोछने लगी बात बढ़ती देख देवाशीष बाहर आ गया,” ये सब क्या हो रहा है अम्मा।”
“अपनी चहेती से ही पूछ ले।”
“तुम अंदर चलो” लगभग खीचते हुए वह काजल को कमरे में ले गया
“ये सब क्या है! काजल..अब ये रोज की बात हो गई है।”
“मैने क्या किया है देव बात अम्मा जी ने ही शुरू की है ”
“क्या उन्हें नही पता था कि मेरे कोई भाई नही है?” “इसलिए मुझे तो अपने मम्मी पापा को संभालना ही पड़ेगा ,”काजल ने रूआंसी होकर कहा..!
“वो सब ठीक है ” “पर वो मेरी मां हैं” “बड़ी मुश्किल से पाला है उन्होंने मुझे” ” माता पिता का कर्ज उनकी सेवा से ही उतारा जा सकता है ” “सेवा न सही ,तुम उनसे जरा अदब से बात किया करो।”
“अच्छा !” “बाहर हुई सारी बात चीत में तुम्हें मेरी बेअदबी कहाँ नजर आई.
तुम्हें ये नौकरी वाली बात नहीं कहनी चाहिए थी. देव और माफ करना हो सकता है मेरे बात करने का तरीका गलत हो पर बात सही है.
क्या ये सब त्याग उन्होंने तुम्हारे लिए किया है मेरे लिए नहीं .अगर उन्हें मेरा सम्मान ओर समर्पण चाहिए तो मुझे भी थोड़ी इज्जत देनी होगी,स्कूटी की चाबी ओर पर्स उठाते हुए काजल बोली।
“अब कहाँ जा रही हो “,कमरे से बाहर जाती हुई काजल से देवाशीष ने तुरंत पूछा. काजल ने भी जवाब देते हुए कहा की जिन्होंने मेरी गंदगी धोई है, मेरे लिए रात रात भर जागे है,मुझे नौकरी लायक बनाया है ,उनका कर्ज उतारने के लिए जा रही हु” काजल ने गर्व से ऊँची आवाज में कहा और स्कूटी स्टार्ट कर चल दी.!!
कैसी लगी कहानी क्या काजल ने सही किया कमेंट करे