रेवाड़ी में 2 नवंबर को जॉब मेला आयोजित किया जाएगा, ये है जॉब लेने की प्रक्रिया

रेवाड़ी में 2 नवंबर को जॉब मेला आयोजित किया जाएगा, ये है जॉब लेने की प्रक्रिया
रेवाड़ी में 2 नवंबर को जॉब मेला आयोजित किया जाएगा

हरियाणा की सरकार सभी शैक्षिक युवक को रोजगार देने की भरपूर प्रयास कर रही है। नई-नई स्कीम लाई जा रही है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल जाए। ऐसे इस समय हरियाणा राज्य के कई जिलों में जॉब मेला लग रहा है। जहां पर शैक्षिक लोग जाकर और इंटरव्यू देकर एक अच्छी मल्टीनैशनल जैसी कंपनी में जॉब पा सकते है।

ऐसे ही हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले में 2 नवंबर को जॉब मेल लगने वाला है। इस मेले में कई बड़ी-बड़ी कम्पनिया आ रही है। ट्रेड से जुड़े सभी युवक, छात्र, छात्राएँ अप्रेंटिसशिप व कंपनी रोल में भाग ले रहे है।

यह भी पढ़े   गर्मी वला स्टॉक होने लगा ख़ाली. पुराना मॉडल पर बमपर डिस्काउंट. 1.5 टन का AC Sale मात्र 17 हज़ार से शुरू

इस मेले को 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। और 2 नवंबर को ही सुबह के 11 बजे लोगों काinterview लिया जाएगा। सभी योग्य अभ्यर्थी इस मेले में भाग ले सकते है। आपका इंटरव्यू 2 नवंबर को ही होगा। रेवाड़ी गवर्मेंट आईटीआई में आयोजित होगा।

जॉब से जुड़ी जानकारी

ट्रेड का नाम – जॉब प्रोफाइल
MMV – Company Roll
डीजल मकैनिक – कंपनी रोल
टूल्स और डाई – अप्रेंटिसशिप
वेल्डर – अप्रेंटिसशिप/ कंपनी रोल
मशीनिस्ट – अप्रेंटिसशिप
इलेक्ट्रिशन – अप्रेंटिसशिप/ कंपनी रोल

और जानकारी के लिए इस नंबर 01274253299  पर संपर्क करें।।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *