J&K: सुरक्षाबलो ने पुलवामा एंकाउंटर मे PAK लश्कर कमांडर एजाज समेत किए 3 ओर आतंकी ढेर

J&K: सुरक्षाबलो ने पुलवामा एंकाउंटर मे PAK लश्कर कमांडर एजाज समेत किए 3 ओर आतंकी ढेर

नेशनल डेस्क: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में मंगलवार को आधी रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथ बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तानी लश्कर के कमांडर एजाज समेत अन्य तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी एक ही घर में छिपे हुए थे।

PUWAMA ATTACK NEWSHUTLIVE

सुरक्षा बलों को मंगलवार रात खबर मिली थी कि पुलवामा में आतंकियों का दल अपने किसी संपर्क सूत्र से मिलने आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने सेना के और CRPF के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े   पूरा परिवार बाजार शॉपिंग करने गया था तभी चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया

खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की ओर फ़ाइरिंग करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों चारों तरफ से घेर लिया। मुठभेड़ से आतंकी भागने न पाए इसलिए इलाके की नाकाबंदी भी कर दी।

Credit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *