Jewali bazar Rewari का हाल :- लगातार कूड़ा उठाने को लेकर समस्या बनती जा रही है जीवली बाजार की हालत अब बत्तर होती जा रही है, वही स्थानीय लोग लगातार प्रशाशन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे है वही नवदीप वर्मा, राजेश गर्ग, अजय वर्मा, रवि दत्त शर्मा, रतन शर्मा और सभी स्थानीय लोगों ने कहा की लगातार जीवली बाजार के हालत पहले से और खराब होते जा रहे है जिससे काफी परेशानिया उठानी पड रही है।

कूड़े की समस्या के लिए पहले भी स्थानीय लोगो ने अपनी समस्या सामने रखी थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं लिया गया है, वही लोगो ने भी गंदगी ना फ़ैलाने और अपने एरिया को साफ़ रखने के लिए प्रयास करने के संकलप लिए परन्तु स्थानीय लोगो के साथ प्रशाशन को भी सफाई की तरफ ध्यान करना जरूरी है.
cialis on sale in usa If you have any questions, ask the doctor or pharmacist