• March 30, 2023
IB Job 2022
0 Comments

IB Job 2022 जॉब डेस्क :- इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सुरक्षा सहायक और MTS के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं वह ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. खबर में आगे आपको पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन करने का माध्यम, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि इत्यादि दी गई है इसीलिए आपसे अनुरोध है की खबर को पूरा पढ़ें.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)- IB Job 2022

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 नवंबर 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2022

आवेदन शुल्क (Application Fee)- IB Job 2022

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस शुल्क:- 500/-
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला  शुल्क:- 50/-
  • विकलांग के लिए शुल्क:- 50/-
  • आवेदन पत्र शुल्क भुगतान मोड: – ऑनलाइन मोड

कुल पद (Total Posts)- IB Job 2022

  • कुल पद 1671 पर भर्तियां की जाएगी.
यह भी पढ़े   पानी-पानी हुआ हरियाणा: मानसून की दूसरी बारिश ने हरियाणा में मचाया कोहराम, काफी नुकसान

पदों का विवरण (Explanation Of Posts)

पद का नाम पदों की संख्या
सुरक्षा सहायक (एसए) 1521 (UR-755, OBC-271, SC-240, ST-103, EWS-152)
MTS 150 (UR-68, OBC-35, SC-16, ST-16, EWS-15)

आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने चाहिए.
IB Job 2022
IB Job 2022

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • पदों के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने होंगे.
  • सबसे पहले नीचे दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें- जरूरी लिंक निचे दिए गए है.
  • नोटिफिकेशन को पढ़े और सारी जानकारी प्राप्त करें.
  • अब सबसे पहले पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
  • अपनी मूलभूत जानकारी भरे.
  • शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी पोर्टल पर भरे.
  •  अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
  •  भरी गई जानकारी को अच्छे से जांच ले यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
  •  सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले ले.
  • प्रिंट आउट को संभाल कर रखे आगे. 
यह भी पढ़े   DRDO में 10वीं पास उम्मीदवारो के लिए निकली भर्तियां, लाखों में सैलरी पाने का मौका

कार्यस्थल (Job Location)- IB Job 2022

  • चयनित उम्मीदवारों को पूरे भारत में कार्य करना होगा.

वेतन (Salary)- IB Job 2022

  • सुरक्षा सहायक= 21700- 69100/- (Level-3) रुपये महीना
  • MTS= 18,000-56,900 रुपये महीना

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा

  • टियर- I लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ)
  • टियर- II लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक)
  • स्थानीय भाषा परीक्षा (केवल एसए के लिए), 
  • उम्मीदवार का साक्षात्कार होगा 
  • उम्मीदवार की चिकित्सा-परीक्षा होगी 
  • उम्मीदवार का दस्तावेज़ सत्यापन होगा 

आवेदन के समय संबंधित दस्तावेज ( Documents Required For Apply)

  •  आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र 
  •  शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  •  यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
यह भी पढ़े   3 अक्टूबर को करनाल में नगर निगम के वार्ड नंबर 7 का उपचुनाव होगा, 17 सितंबर से पर्चा दाखिला होगा

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *