• March 31, 2023
indian postal jobs
0 Comments

चंडीगढ़।Indian Postal Jobs, भारतीय डाक विभाग चंडीगढ़ ने सराहनीय खिलाड़ी जो पूरे देश में सेवा प्रदान करने वाले वर्ग से संबंधित है के लिए पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियां मांगी है. यह भर्तियां पंजाब पोस्टल सर्कल में की जाएंगी. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपने ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं. आवेदक अपना आवेदन 18 अगस्त या उससे पहले भेज दे. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन फीस, आवेदन भेजने का पता तथा आयु सीमा आगे दी गई है इसीलिए आप से निवेदन है कि पोस्ट को अंत तक पढ़े.तथा सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें.

यह भी पढ़े   10वीं पास के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में 3400 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

indian postal jobs

महत्वपूर्ण तिथियां (Important date)

  • आवेदन भेजने की तारीख – इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं.
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख- इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 18 अगस्त 2021 तक भेज सकते हैं.

कुल पद ( Total Post)

  • MTS – 03
  • डाक सहायक – 45
  • छठाई सहायक – 09

आवेदन शुल्क (application Fee)

  • सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन भेजने के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
  • उम्मीदवार अपनी फीस किसी भी डाक घर में CPMG Punjab Circle Biller ID 70090 ke बिहाफ पर जमा करा सकते हैं.

डाक भेजने का पता ( Address to send post)

  • उम्मीदवार अपना आवेदन assistant director Postal service (recruitment) O/o chief Postmaster General Punjab circle Sector 17, Sandesh Bhawan Chandigarh 16 0017 पते पर डाक द्वारा भेज सकते हैं.
यह भी पढ़े   DRDO Recruitment 2022: DRDO ने निकालीं 1900 नौकरियां, 23 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आयु सीमा ( Age limits)

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन का तरीका (Mode of apply) Indian Postal Jobs

  • आवेदकों को इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन भेजना होगा.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details)

MTS

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा वह एक खिलाड़ी होने चाहिए.

डाक सहायक और छटाई सहायक

  • इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा उनके पास बेसिक कंप्यूटर शिक्षा होनी चाहिए. आवेदक का खिलाड़ी होना आवश्यक है.

कार्यस्थल ( Job location )

  • चंडीगढ़ हरियाणा

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)-Indian Postal Jobs

  • इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़े   PNB में अगर है ये खाता, तो आपके लिए है फायदे की बात, 20 लाख के इंश्‍योरेंस कवर के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के लिए :- यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *