Indian Navy Fireman vacancy 2022
Indian Navy Fireman vacancy 2022 –10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में फायरमैन तथा फायर इंजन ड्राइवर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है । जो उम्मीदवार भर्ती के लिए इच्छुक है वह 17 अगस्त 2022 तक ऑफलाइन के माध्यम से Indian Navy Fireman Vacancy 2022 में अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे ही भर्तियों की जानकारी पाने के लिए newhutlive पर जाये।
आवेदन शुल्क
भारतीय नौसेना फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवर दोनों के लिए आवेदन निशुल्क है।
Indian Navy Fireman Recruitment 2022 | न्यूनतम योग्यता
फायरमैन के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता – दसवीं पास तथा उम्मीदवार की हाइट 165 सेंटीमीटर ,सीना 81.5 -85 सेंटीमीटर व् वजन 50 किलोग्राम होना आवश्यक है।
फायर इंजन ड्राइवर के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता – दसवीं पास तथा भारी वाहन चलाने में 3 साल का अनुभव होना चाहिए व् हाइट 165 सेंटीमीटर ,सीना 81.5 -85 सेंटीमीटर व् वजन 50 किलोग्राम होना आवश्यक है।

आयु सीमा
भारतीय नौसेना फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवर दोनों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 56 वर्ष तक व् आयु की गणना 17 अगस्त 2022 के अनुसार होगी।
कुल पद – 220
फायरमैन – 184 पद
फायर इंजन ड्राइवर – 36 पद
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता –
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 17.08.2022 तक The Flag Officer Commanding in chief [For SO CP], Headquarters Eastern Naval Command, Utility Complex, 2nd Floor, Naval Base, Visakhapatnam – 530014 [Andhra Pradesh] इस पते पर अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को आवेदन पत्र के साथ लगाकर भेजे।
आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले डाक्यूमेंट्स
उम्मीदवार को नीचे लिखे हुए दस्तावेज़ की कॉपी ही आवेदन पत्र के साथ भेजनी है –
- शैक्षिक योग्यता के डाक्यूमेंट्स
- 10वी की मार्कशीट की कॉपी
- उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड , पैन कार्ड या अन्य कोई आईडी प्रूफ
- 1 अतिरिक्त फोटोग्राफ जो वर्तमान नियोक्ता के द्वारा पीछे से सत्यापित की गयी हो।
- उम्मीदवार का कैडर क्लियरेंस प्रमाण पत्र।
- यदि उम्मीदवार को सेवा के दौरान कभी दण्डित किया गया हो तो Indian Navy Fireman vacancy 2022 के लिए अप्लाई करते समय उसका आशय का पत्र देना जरूरी है।
- पिछले 3 साल की CR Dossiers देनी जरूरी है जिसका प्रत्येक पेज सत्यापित किया गया हो।
- उम्मीदवार को इंटेग्रिटी प्रमाण पत्र भी Indian Navy Fireman vacancy 2022 के आवेदन पत्र के साथ लगाना है।
फॉर्म कैसे भरे
- आवेदन वाले लिफाफे पर अवश्य लिखे।
- एप्लीकेशन फॉर्म को स्पष्ट और बड़े अक्षरों में भरे।
- उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में अपने अनुसार नियुक्ति केंद्र चुने – Indian Navy Fireman vacancy 2022 – chilka ,visakhapatnam, chennai,kochi ,ezhimala, coimbatore
- अगर उमीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो अलग- अलग आवेदन भेजे।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भरते समय ब्लैक पैन का उपयोग करे और सभी जानकारी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में होनी चाहिए।
- इस फॉर्म को केवल रक्षा कर्मचारी ही भर सकते है।
एप्लीकेशन फॉर्म – यहाँ क्लिक करे
अधिक जानकारी के लिए 18 जून का रोजगार समाचार देखे या news hut live या govt career portal पर जाये।