• March 30, 2023
Air Force Vacancy2021NEW
0 Comments

Join Indian Air Force : अगर आप दसवीं बाहरवी पास है और भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह नौकरी पाने का आपके पास एक सुनहरा अवसर आया है. भारतीय वायुसेना ने ग्रुप सी सिविलियन के 197 पदों के लिए भर्तियां मांगी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक हैं तथा योग्यता रखते हैं, वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवार से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें तथा बाद में ही आवेदन करें. इन पदों के लिए उम्मीदवार 6 सितम्बर 2021 तक अपने आवेदन दे सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका, शैक्षणिक योग्यता सभी आगे दी गई है सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपा पोस्ट को अंत तक पढ़े.

यह भी पढ़े   HSSC Recruitment 546 पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Air Force Vacancy2021NEW
Join Indian Air Force, IAF Recuirement

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि – 10 अगस्त 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 6 सितम्बर 2021.

आयु सीमा ( Age limits)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु में छूट एवं अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अधिकारी की नोटिफिकेशन को देखें.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details )

10th/12th/ITI/Graduation इनके समान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है.

कुल पद ( Total post)

कुल 197 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण ( Name of post)

  • सुपरिटेंडेंट (स्टोर) – 40
  • लोअर डिविजन क्लर्क LDC – 09
  • स्टोर कीपर – 12
  • रसोईया (साधारण ग्रेड ) – 18
  • पेंटर (कुशल) – 04
  • बढ़ई (कुशल) – 14
  • कूपरस्मिथ और शीट मेटल वर्कर (कुशल) – 01
  • A/C मैक और A/C मैक (A) -02
  • फिटर (SK) – 03
  • हाउसकीपिंग स्टाफ -09
  • लॉन्ड्री मैन -02
  • मेस स्टाफ – 04
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ -65
  • दर्जी कुशल -05
  • ट्रेड्समैन मेट ( पूरे गोला बारूद ड्यूटी पर मजदूर )- 07
  • हिंदी टाइपिस्ट -01
यह भी पढ़े   पंजाब नेशनल बैंक में जॉब करने का सुनहरा अवसर , जानिए कैसे और कहां करें आवेदन कितनी होगी सैलरी

आवेदन भेजने का पता ( Address to send post)

  • स्टेशन / इकाई का नाम – हेडक्वार्टर मेंटेनेंस कमांड 153, हेडक्वार्टर ईस्टर्न एयर कमांड- 32, HQ साउथ वेस्टर्न एयर कमांड 11 इंडिपेंडेंट यूनिट्स -01.

चयन प्रक्रिया ( selection process)

  • लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अनुसार प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

वेतन ( Salary)

  • वेतन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन प्रक्रिया ( Application mode)

  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा.उम्मीदवारों को सारी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरनी होगी.

आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

अधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए: यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *