भारत में दूध समेत इन चीजों के बढ़े दाम, 18 जुलाई से लागू होंगे नए रेट – New GST Slab

New GST Slab

नए रेट :  अब जुलाई महीने की 18 तारीख से आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ने वाला है आपको बता दें कि जून महीने के वित्त मंत्री निर्मला  सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 47वीं बैठक हुई थी जिसमे खाने की कई वस्तुओं पर गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) लगाने के कई निर्णय लिए गए थे।

दूध समेत इन चीजों के बढ़े दाम
दूध समेत इन चीजों के बढ़े दाम

इसके अलावा काउंसिल ने कई ऐसी चीजों जो अभी तक टैक्स फ्री पर भी GST लगाने पर सहमती जताई। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद 29 जून को रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन वस्तुओं पर जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू की जाएँगी।

यह भी पढ़े   LIC की स्कीम से 30 साल से ऊपर वालों को हर महीने मिलेंगे 6859 रुपये - LIC ki best policy konsi hai

आइये जानते है कि 18 जुलाई से कौन-कौन सी चीजें मॅहगी होगी और कौन सी सस्ती।

  • टेट्रा पैक वाली दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 18 जुलाई से 5% जीएसटी लगेगा।
  • जीएसटी काउंसिल ने होटलों में 1000 रुपये प्रति दिन से कम किराए वाले रूम पर 12% जीएसटी लगाने का फैसला किया है।
  • एलईडी लाइट्स और एलईडी लैंप पर लगने वाली जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है।
  • चेक बुक जारी करवाने पर लगने वाली फीस पर अब 18% जीएसटी लगेगा।
  • अस्पतालों में 5,000 रुपए (गैर-आईसीयू) से अधिक रेट वाले पर अब 5% टैक्स लगेगा।
  • एटलस सहित मैप और चार्ज पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगी।
  • ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर्स आदि पर अब 18 फीसदी टैक्स जीएसटी लगेगा, जो अभी तक 12 फीसदी था।
यह भी पढ़े   LIC का धाकड़ प्लान, मामूली से निवेश पर 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये


क्या हो रहा है सस्ता? New GST Slab


छुटियों में अगर आप रोपवे की सैर करने का सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है काउंसिल ने रोपवे के जरिये यात्रियों और सामान को लेकर जाने पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया है।


स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्राओक्यूलर लेंस, आदि पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है।
जीएसटी परिषद ने उन ऑपरेटरों के लिए माल ढुलाई के किराए पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *