हरियाणा राज्य मे एक अजीबो-गरीब घटना सामने आ रही है। हरियाणा के करनाल जिले के नीसिंग नर्दक नहर के पास अचानक ऊपर की तरफउठने लगी जमीन। उस जगह का विडिओ हुआ वायरल। हर जगह इसी विडिओ की हो रही है चर्चा।

क्या सच में कोंई जमीन हवा में उठ सकती है? अगर हाँ, तो जमीन हवा में कैसे उठ सकती है? अगर इसका उत्तर नहीं है, तो जमीन का हवा में उड़ने का क्या कारण हो सकता है। चलिए इस घटना के बारें में पूरी जानकारी आपको देते है।
हरियाणा मे अजीबो-गरीब घटना, हवा में ऊपर की तरफ उठने लगी जमीन
यह घटना करनाल और कैथल रोड के बगल में स्तिथ एक खेत में की है। यहाँ पर खेती का काम होता है। लोगों ने बताया कि इस समय इन खेतों मे पानी भरा पड़ा है।
बुधवार के दिन इस खेत में कुछ हलचल हुई फिर अचानक इस खेत की जमीन ऊपर की तरफ उठने लगी। वहाँ के स्थानीय लोगों ने इस घटना का विडिओ बनाया और उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

आस-पड़ोस के गांवों को किया गया अलर्ट
उस एरिया के क्षेत्रीय ग्रामीणो ने बताया कि इस प्रकार की घटना वे पहली बार देख रहे है। पानी भरने की वजह से खेत की जमीन फटकर उपर की तरफ उभरने लगी।
उस एरिया में पास में स्तिथ राइस मिल है। वहाँ पर काम करने वाले वर्कर्स ने बताया कि स्टीम बनाने वाले छिलके की राख को आसपास के खाली खेतों में फेंक दिया जाता था।
और ऊपर से मिट्टी की परत बिछा दी जाती थी। इस बार हरियाणा में जल्दी बारिश होने की वजह से मिट्टी पूरी तरह से समतल नहीं हो पाई थी। और पानी सोखने की वजह से उस एरिया के खेत की मिट्टी ऊपर की तरह उभरने लगी।
आस पास के गाँव को किया गया अलर्ट। इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। जिसे हटाया जा रहा है।