जल्द अमीर बनने के लालच में युवक ने चोरी को अंजाम दिया, गिरफ्तार हुए युवक

वैसे तो पैसा हाथों की मैल माना जाता है लेकिन लोग पैसे के लिए बड़े-बड़े कांड कर देते है। वैसे तो पैसे की जरूरत सभी लोगों को रहती है। कुछ लोग अपने पैसे की जरूरत मेहनत करके पूरा करते है और अमीर बनते है।

वहीं कुछ लोग पैसे की कमी को दूर करने के लिए और अमीर बनने के लिए कोंई शॉर्टकट का तरीका ढूंढते है। शॉर्टकट से कमाने के लिए लोग गलत रास्ते को चुनते है। ऐसे ही शॉर्टकट जल्दी कमाने को लेकर दो युवक ने एक चोरी को अंजाम दिया।

जल्द अमीर बनने के लालच में युवक ने चोरी को अंजाम दिया,
जल्द अमीर बनने के लालच में युवक ने चोरी को अंजाम दिया,

चोरी को तो वे अच्छे से अंजाम दे दिए लेकिन अमीर होने की जगह वे गिरफ्तार हो गया। यह घटना गोहाना शहर की है। गोहाना- सोनीपत रोड के पास स्तिथ एक किराना स्टोर पर 2 युवक काम करते थे। उन्होंने उसी दुकान में चोरी को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े   नकली CIA बनकर ठगता था युवक पुलिस ने गिरफ्तार करके दो दिन के लिए रिमान्ड पर लिया

 

उन दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

उस दुकान के मालिक ने जब रविवार की सुबह अपने दुकान पर गए तो उन्होंने देखा उनके दुकान के सभी समान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। तथा जितने भी कीमती समान दुकान में थे। सभी गायब हो गए। प्रिंस को दुकान पर काम कर रहे दोनों युवक पर शक हुआ।

दुकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने छान-बिन शुरू कर दी। और उन दोनों युवक को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों को कोर्ट में हाजिर करने के बाद एक दिन के लिए पुलिस रिमान्ड पर रखा गया। जिसके बाद पता चला कि वे दोनों युवक जल्दी अमीर बनने के चक्कर में इस चोरी को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने चोरी किये गए सही समान को बरामद कर लिया है।

Table of Contents

यह भी पढ़े   दहेज के लोभ में पति ने पत्नी के चेहरे पर फेका तेजाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *