
हरियाणा मे पशु पालन करने पर वहाँ के किसानों को मिल रहे है पैसे ,गाय पालने पर 40 हजार रुपये और भैस पालने पर 60 हजार रुपये मिल रहे है। यह योजना किसानों के लिए वरदान से बिल्कुल भी नहीं कम है |
फरीदाबाद मे पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग हरियाणा द्वारा पशुओ कि देखभाल और पालन के लिए [PKCC]पशु किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। हरियाणा सरकार ने कहाँ है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पशुपालन करने पर किसानों को उनके काम के अनुसार रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने कहाँ है कि पशु किसान क्रेडिड कार्ड योजना पशुपालक किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा।
कौन-कौन से पशु पर कितनी राशि मिलेगी?
उपयोक्ता जितेंद्र यादव जी ने कहा है कि पशुपालकों के लिए एक गाय के लिए 40 हजार 783 रुपये ,भैस के लिए 60 हजार 249 रुपये ,भेड़ और बकरियों के लिए 4063 रुपये ,और सूअरों के लिए 16 हजार 249 रुपयों कि सहायता पशुपालकों को दी जाएगी। उन्होंने कहाँ है कि यह मदद भैस के लिए यह राशि 6 महीने रहेगी और भेड़,बकरी और सूअरों के लिए 12 महीने बराबर पशुपालकों को रुपये दिए जाएंगे।
इस तरह से मिलेगा लाभ
अगर कोई पशुपालक के पास दो गाय और एक भैस है तो उसे किसान क्रेडिट कार्ड के मदद से 1,41,815 रुपये तक का लोन मिल जाएगा। यह लोन आपको लगातार 6 महीने तक प्रति महीने 23 हजार 635 रुपये मिलेंगे।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड यह योजना पशुपालकों के लिए बना वरदान के समान
उन्होंने कहाँ है कि कोरोना महामारी के एस दौर मे पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड एक वरदान के समान दिखाई पड़ रहा है |