अगर आपके पास है यह हरी पट्टी वाला 500 रुपये का नोट , हो सकता है नकली , जानिए कैसे करें इसकी पहचान

नोटबंदी के बाद से ही लोग नए-पुराने नोट को लेकर बेहद सतर्क हैं. खासकर 2000 और 500 रुपये के नए नोट को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं. इसी कड़ी में अब 500 रुपये के नोट (500 Rupees Note) को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आपके पास भी इस तरह का 500 रुपये का नोट है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट से जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें बताया गया है कि अगर आपके पास भी इस तरह का 500 रुपये का नोट है तो आप सावधान हो जाएं ये नोट फेक है.

यह भी पढ़े   अब मोबाइल पर ही निपट जाएंगे सभी काम, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत- जानिए कैसे?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 500 रुपये के दो नोटों में अंतर बताते हुए असली-और नकली की पहचान बताई जा रही है. इस वीडियों में नोट में दी गई हरी पट्टी की जगह को लेकर सतर्क किया गया है.

16770 rupee1

जानिए किस तरह के नोट को बताया जा रहा नकली
अगर 500 रुपये के ऐसे किसी नोट में जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो तो वो फेक है. ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए.

यह भी पढ़े   किसानों ने मनाया 26 मई को काला दिवस--दीनदयाल

पीआईबी फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई
पीआईबी ने इस वीडियो के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, दोनों ही तरह के 500 रुपये के नोट वैध हैं.’

1060430 500 fake note check

आप भी करवा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.

Table of Contents

यह भी पढ़े   Indian Railway: अगर चलती ट्रेन में सो जाए ड्राइवर तो क्या होगा? 99% लोग नहीं जानते रेलवे का ये सिस्टम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *