• May 28, 2023
18 3
0 Comments

अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं तो पोर्टेबल चार्जिंग बैटरी आपके लिए एक बहुत ही शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। आपकी बैटरी न सिर्फ आपके बिजली का काम करती है बल्कि कई बार आउटडोर में आपके लाइफसेवर की भूमिका भी निभाती है। अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बार-बार बिजली चली जाती है तो फिर ये पोर्टेबल बैटरी आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकती है। आपको बता दें कि बिजली ना होने पर भी ये पोर्टेबल चार्जिंग बैटरी आपको पावर सप्लाई करेगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस बैटरी के बारे में विस्तार से…

यह भी पढ़े   क्या भूत, प्रेत और आत्माएँ होती है? दुनिया की 10 सबसे डरावनी जगहें।

Oukitel P2001 Portable Power Station

17 3

Oukitel कंपनी का P2001 Portable Power Station एक बहुत ही सुरक्षित और सही तरीके से बनाया हुआ पॉवर स्टेशन है। ये पावर स्टेशन आपकी बिजली की सभी जरूरतों को पूरा करने में काफी उपयोगी साबित होती है। कंपनी ने इस बैटरी को काफी शक्तिशाली बनाया है, ताकि यह अस्थाई रुप से बिजली की तमाम ज़रूरतों को पूरा कर सके। इस पॉवर स्टेशन में पावर स्टोरेज और डिस्चार्ज सिस्टम दोनों ही उपलब्ध है।

Oukitel P2001 Portable Power Station Battery

19 2

Oukitel P2001 पॉवर स्टेशन में एक 2000Wh की बैटरी मौजूद है, ये बैटरी इस प्रोडक्ट की सबसे बड़ी बैटरियों में से एक है। यह डिवाइस 2000W के रेटेड आउटपुट के साथ उपलब्ध है। इस बैटरी का इस्तेमाल कर आप अपने घर के 99% इलेक्ट्रिक डिवाइस, जैसे टीवी, माइक्रोवेव, राइस कुकर, फ्रिज, कॉफी मेकर, आदि को पावर सप्लाई कर सकते है। यहां तक ​​कि आप इस बैटरी P2001 की सहयता से अपने घर मे मौजूद भारी मशीनों जैसे कि इलेक्ट्रिक ड्रिल, सर्कुलर आरी, बेंच ग्राइंडर आदि को भी चला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *