टिप्स न्यूज : मंसूम का सीजन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। मानसून का मौसन हमे तपती गर्मी से तो बहुत ही राहत देता है। लेकिन मानसून मौसन आते है ही हमे कई चीजों को करने में दिक्कत होती है।

उनमे से एक दिक्कत यह है कि अक्सर जब मन मानसून के मौसम में बाजार या घर से बाहर जाते है तो अचानक बारिश होने की वजह से अक्सर हमारा फोन भींग जाता है।
ऐसे में हमारे फोन में पानी चला जाता है। या फिर कभी भी अचानक अगर आपका फोन पनि में गिर जाता है तो तुरंत करें यह काम।
जैसे कि हमे पता है कि हमार फोन एक इलेक्ट्रॉनिक गैजिट है और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक में पानी जाने से उसमे शॉर्ट सर्किट हो जाता है। और इससे हमारा डिवाइस खराब हो जाता है।
अगर आपके साथ कभी भी ऐसी घटना घटती है तो तुरंत करें यह काम।
फोन पानी में गिर जाए तो क्या करें?
अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें
जब भी आपका फोन पानी में गिरा हो या आपका फोन किसी वजह से भींग गया हो तो ऐसे में आप तुरंत अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें।
क्योंकि अगर फोन में काफी सारे चीप लगे होते है। और जब फोन ऑन होता है तो सभी चीप में करेंट भहता (फ़्लो करता ) है। अगर आपका फोन भिंगा रहेगा तो शॉर्ट सर्किट होने का ज्यादा चांस रहता है।
फोन को चार्ज न लगाएँ
कुछ लोग अपने भिंगे फोन को ही चार्ज में लगा देते है। आपको ऐसी गलती भूलकर भी कभी नहीं करना है। कभी भी फोन भिंगे या नमी होने पर चार्ज में न लगाएँ। जब फोन पहले की स्तिथि में आ जाए तभी उसे चार्ज करें।
– फोन को जल्दी सूखने के लिए किसी हवा या धूप में रख दें। ताकि आपका फोन जल्दी सुख जाए।
– या तो आप अपने फोन को बिना पके हुए चावल में रात भर के लिये अपने फोन को रख दें।