अगर कभी आपका फोन पानी में गिर जाए तो तुरंत करें ये काम

टिप्स न्यूज : मंसूम का सीजन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। मानसून का मौसन हमे तपती गर्मी से तो बहुत ही राहत देता है। लेकिन मानसून मौसन आते है ही हमे कई चीजों को करने में दिक्कत होती है।

If ever your phone falls in water then do this work immediately
Water

उनमे से एक दिक्कत यह है कि अक्सर जब मन मानसून के मौसम में बाजार या घर से बाहर जाते है तो अचानक बारिश होने की वजह से अक्सर हमारा फोन भींग जाता है।

ऐसे में हमारे फोन में पानी चला जाता है। या फिर कभी भी अचानक अगर आपका फोन पनि में गिर जाता है तो तुरंत करें यह काम।

जैसे कि हमे पता है कि हमार फोन एक इलेक्ट्रॉनिक गैजिट है और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक में पानी जाने से उसमे शॉर्ट सर्किट हो जाता है। और इससे हमारा डिवाइस खराब हो जाता है।

यह भी पढ़े   1 पर 2 बोनस पानें का शानदार मौका , यह सरकारी कंपनी दे रही है शानदार तोहफा

अगर आपके साथ कभी भी ऐसी घटना घटती है तो तुरंत करें यह काम।

फोन पानी में गिर जाए तो क्या करें?

अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें

जब भी आपका फोन पानी में गिरा हो या आपका फोन किसी वजह से भींग गया हो तो ऐसे में आप तुरंत अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें।

क्योंकि अगर फोन में काफी सारे चीप लगे होते है। और जब फोन ऑन होता है तो सभी चीप में करेंट भहता (फ़्लो करता ) है। अगर आपका फोन भिंगा रहेगा तो शॉर्ट सर्किट होने का ज्यादा चांस रहता है।

फोन को चार्ज न लगाएँ

कुछ लोग अपने भिंगे फोन को ही चार्ज में लगा देते है। आपको ऐसी गलती भूलकर भी कभी नहीं करना है। कभी भी फोन भिंगे या नमी होने पर चार्ज में न लगाएँ। जब फोन पहले की स्तिथि में आ जाए तभी उसे चार्ज करें।

यह भी पढ़े   कल अपने गाँव पहुचेंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, गाँव वाले तैयारी में लगे है

– फोन को जल्दी सूखने के लिए किसी हवा या धूप में रख दें। ताकि आपका फोन जल्दी सुख जाए।

– या तो आप अपने फोन को बिना पके हुए चावल में रात भर के लिये अपने फोन को रख दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *