
अक्सर लोग अपने बिजली बिल से परेशान हो जाते है। हम चाहे जितना भी कूलर, AC, फ्रिज, टीवी, इत्यादि रोजमर्रा चीजों कम इस्टेमाल करने पर भी महीने के आखरी तारिक तक एक लंबा चौड़ा बिजली बिल आ जाता है।
कूलर, AC,फ्रिज, टीवी, हीटर इत्यादि रोजमर्रा चीजों को बिना इस्टेमाल किये रह भी नहीं सकते है। फिर आप सोच रहे होंगे कि बिजली बिल को कैसे कम करें? आज मै आपके साथ कुछ तरीके के बारें में बटाऊँगा। जिसे आप फॉलो करके आप अपने बिजली आधा कर सकते है।
मतलब कि अगर पहले आपका बिजली बिल 1000/- आता होगा तो इस तरीके को फॉलो करने के बाद यह बिजली का बिल आधा हो जाएगा।
बिजली बिल को इस तरह से कम किजिए
1. अगर आप अपने घर में पुराने पंखे का इस्टेमाल करते है तो उसए बदलकर नया पंखा लगवा लीजिये। क्योंकि पहले के पंखे 75 Watts के आते थे। और आज के समय के पंखे 35 Watts तक के ही आते है। जो कि एक 5 स्टार रेटेड पंखे हिय। यह पंखे बहुत कम बिजली खपत करते है।
2. जब आप लाइट, चार्जर, पंखे, कूलर, ऐसी का यूज न करते हो उस समय इन चीजों के प्लग बंद कर दिया करिए।
3. अपने बिजली उपकरण को हमेशा साफ करते रहें। बिजली उपकरण पर धूल नहीं जमना नहीं चाहिए।
4. पुराने बल्ब को बदलकर LED बल्ब का use करिए। क्योंकि पुराने वाले बल्ब 100 Watts के आते है और LED बल्ब 7 Watts से 20 Watts के बीच में ही आते है। LED बल्ब बहुत कम बिजली की कजप्त करते है।
5. अपने घर में एनर्जी सैविंग मोड का उपयोग करें।
6. वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, टीवी, कंप्युटर जैसे उपकरण का इस्टेमाल जितना काम हो उतना ही किजिए। वाशिंग मशीन से कपड़े धोते समय टाइमर का उपयोग किजिए।
7. OTG का उपयोग न करके माइक्रोओवेन का उपयोग किजिए।
8. फ्रिज के दरवाजे को बढ़िया से बंद करके रखें।
9. अगर आपके घर में पुराना AC है तो उसे नये AC के साथ बदल दीजिए।
10. जितने रोशनी की जरूरत हो घर में उतने ही बल्ब जलाएँ।