
अगर आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने जा रहे है तो थोड़ा सावधान हो जाइएगा। क्योंकि इस समय ई-श्रम कार्ड बनाने के नाम पर काफी फ्रॉड हो रहा है। लोगों को ई-श्रम बनाने के नाम से कुछ लोग फ्रॉड कर रहे है।
अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाते वक्त ध्यान नहीं देते है तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
इस समय केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की है। इस योजना के तहत भारत के करीब 38 करोड़ से ज्यादा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते है। इस कार्ड के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर को समाजिक और आर्थिक रूप से मदद दी जाएगी।
लेकिन कुछ लोग ई-श्रम कार्ड बनवाने में फ्रॉड कर रहे है। व्यक्ति के अंगूठे लगाकर बैंक अकाउंट से पैसे निकाल ले रहे है। अगर आप सावधान नहीं रहते है तो आप आपके साथ भी यह एक्सीडेंट हो सकता है।
ई-श्रम कार्ड बनवाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
- जन सेवा केंद्र से ही ई-श्रम कार्ड को बनवाए।
- किसी अनजान व्यक्ति को अपना आधार कार्ड और दुसरे अन्य डॉक्युमेंट्स को न दें।
- किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर बाईओमेट्रिक मशीन पर अपने अंगूठे को न लगाएँ।
- ई-श्रम कार्ड बनवाते वक्त किसी पढे-लिखे व्यक्ति को अपने साथ जरूर ले जायें ।