• May 28, 2023
Home Loan
0 Comments

Home Loan : कर्ज के जाल से कैसे बाहर निकले जानिए आसान टिप्स

भारी भरकम EMI के बोझ या कर्ज तले अगर आप दबे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, ऐसे टिप्स आपको कर्ज की दलदल से बाहर निकालकर कामयाबी की राह की ओर ले जाएंगी। आइये पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट-

कर्ज (Debt) सुनने में ये नाम बहुत छोटा लगता है, लेकिन दायरा उतना ही बड़ा होता है.

Home Loan : कर्ज के इस जाल में फंसे इंसान का आसानी से निकलना बहुत मुश्किल होता है। जैसा जानते है आपात स्थिति या किसी अन्य वजह से अगर कर्ज लेने के बाद वित्तीय संकट (Financial Crisis) पैदा होता है, तो फिर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बिल, कार या होम लोन (Home Loan) और दूसरे कर्जों की ईएमआई (EMI) चुकाना भी बहुत कठिन हो जाता है. और लगातार कारणों से व्यक्ति कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं। और इस दलदल से बाहर निकलना बहुत मुश्क्लि हो जाता है.

Home Loan
Home Loan

कैसे एक कर्ज बन जाता है बड़ी परेशानी – कर्ज के जाल से कैसे बाहर निकले जानिए आसान टिप्स

अगर कभी आपने लोन लिया और चुकाने में परेशानी हो फिर आपके सामने ऐसी परिस्थिति आ जाए, तो घरबराएं नहीं, बल्कि कर्ज के जाल से बाहर निलकने के लिए कुछ टिप्स (Tips) का ध्यान रखें। जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े   आज सोने का भाव : आज सोने की कीमत में आई बड़ी ग‍िरावट, इस गिरावट के बाद बढ़ सकते है सोने के दाम

Home Loan : आपके सिबिल पर ऐसे पड़ता है असर- जाने

कर्ज के जाल में फंसने के बाद आपके पास नया कर्ज लेकर पुराने लोन को चुकाने रास्ता बिलकुल भी नहीं होता, क्योंकि ईएमआई (EMI) भुगतान में देरी का बुरा असर आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) पर भी पड़ता है।

आपकी सिबिल रिपोर्ट अगर एक बार खराब हो जाये फिर दूसरा लोन मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है. आपको बता दें कि कोई भी बैंक या कर्जदाता आपका लोन पास करने से पहले आपके सिबिल स्कोर की जांच की जाती है।

Home Loan पेंडिंग बिलों के भुगतान की रणनीति बेहद समझदरी – ज्यादा ब्याज दर लोन पहले चुकाए

आप भी अगर कर्ज के जाल में बुरी तरह से फंस गए हैं, तो अपने लोन और पेंडिंग बिलों के भुगतान को समझदारी से बनाएं. पहले बकाया कर्जों की एक लिस्ट तैयार करें, और फिर आपको तय करना है कि सबसे पहले आपको कौन सा कर्ज खत्म करना चाहिए. आप पर मौजूद सभी तरह के कर्ज को प्राथमिकता के आधार पर बांट लें।

आपकी रणनीति यह होनी चाहिए कि सबसे बड़े और ज्यादा ब्याज दर (Interest Rate) वाले कर्ज का भुगतान सबसे पहले करना चाहिए। जैसा की क्रेडिट कार्ड लोन या बिल या कोई और लोन जिसका ब्याज दर ज्यादा हो। और अगर आप वित्तीय संकट में हैं और हालत ऐसे हो की आप लोन की क़िस्त नहीं भर पा रहे, तो ऐसे समय में आप अपने बैंक के अधिकारियों को अपने अपनी मौजूदा आर्थिक हालात के बारे में बताएं।

यह भी पढ़े   5 rupye Note Sell : मालामाल होने के लिए इस तरह बेचें पुराने ट्रैक्टर वाला नोट को

इसके साथ ही आप आला अधिकारियो से बात करके उनसे कर्ज चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मुहैया कराने की मांग करें। इस तरह आप ईएमआई का दबाव कम कर पाएंगे और क़िस्त का मूल्य भी कम होगा जिससे चुकाने में राहत मिलेगी। साथ ही अधिक समय मिलने से आप कमाई के लिए और विकल्प भी खोज कर सकेंगे जो आय बढ़ाने में आपकी मदद होगी।

Home Loan वित्तीय संकट में ये चीजें करेंगे आपकी मदद – कर्ज के जाल से कैसे बाहर निकले जानिए आसान टिप्स

जब कर्ज में फंस जाने पर जब दूसरा कर्ज नहीं मिल रहा तो ऐसे समय में आपकी अचल संपत्ति गहराए वित्तीय संकट से आपको निपटने में मदद कर सकती है। अपनी बचत का इस्तेमाल भी आप कर्ज चुकाने के लिए कर सकते हैं। प्रॉपर्टी को बंधक रखकर या फिर कुछ हिस्सा बेचकर आप बड़े लोन को चुकाकर जल्दी से कर्ज  से मुक्ति मिल सकती है।

शेयर बेचकर , सोना बेचकर :- अगर आपने शेयर (Stocks) में निवेश किया है, तो इनकी मदद से – इन्हे बेचकर कर्ज संकट से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा आप भी कर्ज से बाहर निकलने के लिए उपाय के तौर पर आप गोल्ड लोन (Gold Loan) का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके तहत आप सोने के आभूषणों व सिक्कों के बदले आसानी से कर्ज ले सकते हैं और उनसे अपना कर्ज का बोझ कम कर सकते है।

यह भी पढ़े   LPG Gas Cylinder Price : धड़ाम से गिरे सिलिंडर के दाम ,सिर्फ ऐसे मिलेंगे

यह आपकी संपत्ति के इस्तेमाल का सबसे बेहतर विकल्प है. कर्ज पर करीब आठ से 15 फीसदी सालाना का ब्याज जरूर देना होता है। इसलिए हम आपको बता दे की अगर आपके ऊपर ऊंची ब्याज दर वाला कोई लोन है, तो इसका इस्तेमाल करके आप उसे चुका सकते हैं। और कर्ज के जाल से बाहर निकल सकते है. Home Loan.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *