
यह घटना धारूहेड़ा के पास मसानी गाँव की घटना बताई जा रहा रही है। जहां पर एक ठेके पर एक युवक को शराब न पिलाना भारी पद गया। आरोपी दो युवकों ने उस युवक के घर पर खाली बीयर की बोतल से मारा। उसके बाद उसका पर्स और पैसे छीनकर वहाँ से फरार हो गए।
सचिन मसानी गाँव का रहने वाला है। सचिन ने बताया कि वह अपने दोस्त को लेकर एक गाँव के पास के स्थित ठेके पर गया। सचिन शराब के ठेके पर एक बेंच पर बैठ गया और संदीप को शराब लेने के लिए भेज दिया। सचिन के पास और भी दो युवक शराब पी रहे थे।
वो दोनों युवक सचिन के पास आकर उससे शराब मांगने लगते है। जब सचिन ने मना कर दिया तो तभी दूसरे युवक के हाथ में बियर की एक बोतल थी उसने उस बोतल से उसके सर पर दे मारा। जब संदीप ने देखा तो वह बचाने के लिए अपने दोस्त के पास आता है लेकिन उन दोनों आरोपी युवक ने संदीप से भी मारपीट की और उससे सभी पैसे छिन लिए। उस समय उसके पास कुल ढाई हजार रुपये थे। सचिन और संदीप दोनों घायल हो गए थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने छान-बिन करवाया तो पता चला कि इस घटना को वाणी और शिव नामक दो युवक ने अंजाम दिया। दोनों ही निखरी गाँव के रहने वाले है। पुलिस उन दोनों आरोपी युवक की तलाश कर रहे है।