गोहाना में देर रात को दो बाइकों के बीच में बहुत ही जोरदार से टक्कर हुई है। बाइकों के बीच में टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में तुरंत आग लग गई। और मौके पर ही दोनों बाइक के चलको की मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों बॉडी को पोस्टमाडम के लिए भेज दिए और पोस्ट मॉडम के बाद दोनों मृतक के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
बाइक टक्कर से दो युवकों की हुई मौत
बाइक एक्सीडेंट मामले के जांच कर रहे एएसआई महेश ने बताया कि पिछले शाम को हमे एक काल आया कि और उस काल के जरिए बताया गया कि गोहाना के शामड़ी गाँव के पास दो लोगों के बीच एक्सीडेंट हुआ है।
हमने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। और बॉडी का पोस्टमॉडम भी हुआ। हमे मृतक के परिजनों ने बताया कि एक व्यक्ति गोहाना से खानपुर जा रहा था और दूसरा व्यक्ति खानपुर से गोहाना आ रहा था।
कुलदीप (मृतक के भाई) ने बताया की उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। लॉकडाउन की वजह से उसकी जॉब छूट गई थी। इसलिए वह खेती का काम करने लगा। वह किसी काम से गोहाना जा रहा था।
दूसरे मृतक के भाई बीजेन्द्र ने बताया कि उसके भाई की उम्र 39 वर्ष की थी। उसकी शादी हो चुकी थी और उसके तीन बच्चे भी थे। वह अपने गाड़ी के काम से खानपुर जा रहे थे और रास्ते में यह हदसा हो गया। और मौके पर ही मौत हो गई।