• March 30, 2023
Pranjal Dahiya
0 Comments

नई दिल्ली, Entertainment :- Pranjal Dahiya प्रांजल दहिया इन दिनों हरियाणवी गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. बता दे कि हरियाणवी इंडस्ट्री में एक वक्त ऐसा था, जब लोग केवल सपना चौधरी के नाम को ही जानते थे. अब कुछ सालों में एक क्यूट और स्टाइलिश, मॉडल और सिंगर ने भी सभी लोगों को दीवाना क्र रखा  है. गुलाबी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के बाद छा चुकी हैं हरियाणा की सिंगर-डांसर Pranjal Dahiya. जानिए क्यों होती है इतनी चर्चा जिनके गाने इन दिनों देश भर में छाए हुए हैं. यह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का अब  एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है, उनकी फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़े   रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अब से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे यात्री
Pranjal Dahiya
Pranjal Dahiya

सोशल मीडिया पर छाई – प्रांजल दहिया  

बता दें कि यह क्यूट सी दिखने वाली सिंगर की उम्र महज 21 साल है. इन दिनों इनका गाना ‘बालम थानेदार’ हर तरफ वायरल हो रहा है. यह गाना कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था और इस गाने में प्रांजल के स्टेप्स और उनके लुक्स को लोग कॉपी करके इंस्टाग्राम पर जमकर रिल्स बना रहे हैं. अब प्रांजल दहिया फेमस हरियाणा की नई क्वीन बन चुकी है. उन्होंने कम समय में ही हरियाणवी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी फैन फॉलोइंग और लुक्स किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनका हर गाना करोड़ों व्यूज हासिल कर रहा है. प्रांजल दहिया लगातार लोगो के दिलो को भ रही है/

हर गाने पर मिल रहे हैं  करोड़ो व्यूज -प्रांजल

आज के समय में देखते ही देखते वह लोगों के दिलों पर राज करने लगी है. प्रांजल स्कूल टाइम से ही टिक टॉक पर वीडियो बनाती रहती थी और देखते देखते ही वह काफी पॉपुलर हो गयी,  एक्ट्रेस का हाल ही में रिलीज हुआ गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. प्रांजल दहिया को अब किसी नाम की मोहताज नहीं , इनका नाम शायद ही किसी ने ना सुना हो ” बालम थानेदार ” इस गाने में दिनेश पुलिस की भूमिका में नजर आ रहे हैं. प्रांजल का जन्म हरियाणा के सोनीपत में 5 मई 2001 को हुआ था. इनके पिता का नाम शशि दहिया है, जो पेशे से एक गवर्नमेंट एंप्लॉय थे. वही प्रांजल की मां हाउसवाइफ थी, इनकी मां का निधन 2021 में हो गया था. इंस्टाग्राम पर इनके  25 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स है.

यह भी पढ़े   1 नवंबर से अब बड़े बदलाव, आपकी जेब पर ऐसे होगा सीधा प्रभाव

 

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *