हरियाणा में जल्दी ही 400 और रोडवेज बसें शामिल होने वाली है, इन 13 डिपो को बस दिए जाएंगी

हरियाणा में जल्दी ही 400 और रोडवेज बसें शामिल होने वाली है, इन 13 डिपो को बस दिए जाएंगी
हरियाणा में जल्दी ही 400 और रोडवेज बसें शामिल होने वाली है

हरियाणा में लोगों को रोडवेज बसें के लिए काफी देर-देर तक इंतेज़ार करना होता था। लेकिन अब ज्यादा समय तक बस का इंतेज़ार नहीं करना होगा क्योंकि हरियाणा रोडवेज में 400 और बसें शामिल होने वाली है। इस बात की जनाकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद्र शर्मा ने दी है।

मूलचंद्र शर्मा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज को जल्दी ही 400 और बसें मिलने वाली है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग को लम्बे समय से काफी घाटा हो रहा है। यह घाटा रोडवेज में बसों की कमी की वजह से हो रहा था। और हरियाणा के लोगों को रोडवेज पर काफी देर तक बसों का इंतज़ार करना होता था।

यह भी पढ़े   करनाल के अलावा इन चार जिलों के आज इंटरनेट सर्विस बंद रहेगा, सरकार ने जारी किया नोटिस

इस परेशानी का समाधान के लिए हमने यह कदम उठाया है कि हरियाणा रोडवेज में 400 और बसों को शामिल किया जाएँ। ये सभी बसें अशोक लीलैंड कंपनी की होंगी। उन्होंने अशोक लीलैंड कंपनी को पत्र के जरिए यह जानकारी भी दे दी है।

 

इन 13 डिपो में शामिल की जाएंगी बस

 

वैसे हरियाणा सरकार ने इस साल कुल 1300 बसों को शामिल करने के लिए बोल था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में काम-काज बंद हो गए थे इसलिए अभी केवल 400 ही बसें शामिल की जा रही है। पर इतना तो पक्का है कि इस साल के अंत और बाकी के 800 और भी बसें शामिल होंगी।

यह भी पढ़े   हिसार के नरेंद्र ने 1 करोड़ में पेपर को खरीदा और 12-15 लाख प्रति आन्सर पर हुआ सौदा

फिलहाल इन 400 बसों को हरियाणा परिवाह विभाग ने कुछ 13 डिपो को देने का फैसला किया है।

गुरुग्राम – 30 बस
रेवाड़ी – 30 बस
हिसार में – 40 बस
फरीदाबाद में – 45 बस
भाईवानी में – 30 बस
सिरसा में – 30 बस
नारनौल में – 30 बस
झज्जर में – 30
नूंह में – 15 बस
पलवल में – 40
चरखी दादरी में – 30
फतेहाबाद में – 20 बस
रोहतक में – 30 बस

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *