
Haryana School :- तीसरी लहर Third Wave की आशंका के चलते, स्कूल खुलते ही फीस मांगने लगे संचालक, असमंजस में अभिभावक
हरियाणा । 16 जुलाई से कक्षा 9वी से 12 तक स्कूल खोले गए। इसी बीच अभी तीसरी लहर की आशंका के चलते स्कूल दोबारा बंद होने के संकेत मिल रहे है जिसके चलते स्कूल संचालक और अभिभावक दोनो ही फीस को लेकर असमंजस में है।
आइए जानते है स्कूल की फीस विवरण के बारे मे
फीस विवरण प्रत्येक स्कूल अलग अलग तरीके से दर्शाते है
कुछ निजी स्कूलो द्वारा वसूले जा रही फीस में सम्मलित है जैसे : रजिस्ट्रेशन फीस 10% , एडमिशन फीस 25~35%, ट्यूशन फीस -35~45%, शटेसनेरी फीस 5~10%, एग्जाम फीस इत्यादि होते है
इसके अलावा बहुत से निजी स्कुल के फीस विवरण में अभिभावकों से वसूले जा रहे है जैसे : बस चार्ज, एक्स्ट्रा क्लास चार्ज, कंप्यूटर क्लास चार्ज, एडिशनल सब्जेक्ट चार्ज, एनुअल प्रोग्राम चार्ज इत्यादि भी सम्मलित किये जाते है.
स्कुल फीस को लेकर आपकी क्या राय है ?
Haryana School, Haryana School Fees, School Fees,