हरियाणा सरकार ने छात्रों के हित में लिया एक और फैसला। अभी अभी न्यूज़ आ रही है कि हरियाणा सरकार में बच्चों के ग्रीष्मावकाश की छुट्टियां 31 मई से बढ़ाकर 15 जून तक कर दिया है। स्कूल में केवल 50 फीसदी अध्यापक आएंगे। जाने पूरा समाचार…
15 जून तक बढ़ाई गई ग्रीष्मावकाश
◆ गर्मी की छुट्टियाँ 15 जून तक बढ़ा दिया गया है।
◆ केवल 50 परसेंट अध्यापकों के लिए ही खुलेंगे एक जून से स्कूल
हरियाणा में आये दिन कोरोना के केसेस बढ़ते ही जा रहे है। इस महामारी को बढ़ते देखकर हरियाणा सरकार ने छात्रों के हित मे लिया एक और फैसला। सरकार ने बच्चों के ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को बढ़ाकर कर 15 जून कर दिया है।
सरकार ने कहा है कि पढ़ाई से पहले हमें बच्चो के स्वास्थ्य पर देना होगा। क्योंकि अब कोरोना का थर्ड स्टेज आने की आशंका है। WORLD HEALTH ORGANISATION (WHO) ने कहा है कि कोरोना के थर्ड स्टेज में बच्चों को ज्यादा खतरा है।
क्योकि बच्चो को अभी तक वैक्सीन नही लगी है। अगर बच्चो ने कोरोना फैलना शुरू हुआ तो उसे रोकना बहुत ही मुश्किल काम हो जाएगा।

ऐसे में हरियाणा सरकार ने कहा है कि 1 जून से केवल 50% स्कूल स्टाफ के लिए ही स्कूल खुला रहेगा। इस दौरान स्कूल में रिपोर्ट कार्ड, एडमिशन प्रक्रिया, मार्कशीट, इत्यादि स्कूल के काम होंगे।
Haryana School, Haryana School News, Haryana News, School Open News,