• March 31, 2023
PM किसान योजना
0 Comments

PM किसान योजना

PM किसान योजना सभी किसानो की आय में वृद्धि के लिए हुई थी , इसमें सभी किसानो को साल के 6000 रूपये 3 किस्तों में किसान के बैंक खाते में आते है लेकिन अब देखा जा रहा है की इस योजना से बहुत सारे फ़र्ज़ी किसान भी जुड़ गए है और कुछ ऐसे भी मामले सामने आये है जिनमे जमीन के मालिक का कुछ पता नहीं है और किसी और की जमीन के पैसे कोई और किसान ले रहे है।

PM किसान योजना
PM किसान योजना

अब सरकार ने इन सब फ्रॉड को रोकने के बड़ी तयारी कर रही है , अब हरियाणा में सभी किसानो की जाँच होगी अगर अगर उनके नाम जमीन हुई तो उनके PM किसान योजना के पैसे मिलते रहेंगे लेकिन अगर उनके नाम जमीन नहीं हुयी या कुछ ऐसे जमीनों को लेकर वो इस योजना का लाभ ले रहे है जिनके वो मालिक भी नहीं है तो उन पर जाँच बैठेगी और उनको फिर इस योजना के तहत कोई भी पैसे नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़े   कीमत 6 लाख रुपये और बेहतर स्पेस के साथ मिलता है 31Km का माइलेज़! फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती सेडान कारें

सिर्फ इन किसानो को मिलेगा लाभ

फ़र्ज़ी किसानो के लिए अभी जाँच करने के लिए सरकार ने रेवेन्यू रिकार्ड से डाटा लेना शुरू कर दिया है। अब सिर्फ उन किसानो को ही इस योजना का लाभ मिलेगा जो जमीन के असली मालिक है और 31 जुलाई से पहले इ-केवाईसी करवाना जरुरी है।  अगर कोई किसान इ-केवाईसी नहीं करवाएगा तो उनको भी इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को रोक दिया जायेगा।

ऐसे कराये इ-केवाईसी

इस योजना का लाभ लेने के लिए अब आपको केवाईसी कराना होगा , पहले केवाईसी करने की अंतिम तिथि 30 जून थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गयी है। अब 31 जुलाई के पहले आपको केवाईसी  करानी होगी। केवाईसी  करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी csc  सेण्टर पर जाकर करवा सकते है।

 

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *