
चंडीगढ़। हरियाणा ग्रामीण रोजगार पंचायत में भर्ती हरियाणा ग्रामीण रोजगार पंचायत में सुपरवाइजर, ब्लॉक डेवलपमेंट सर्वेयर और स्टेट सर्वेयर के पदों पर भर्तियां मांगी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य है तथा योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने आवेदन डाक के माध्यम से भेज सकते हैं. भर्ती से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह खबर को अंत तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Imlortant date)
- आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form starting date)-1 सितंबर 2021
- आवेदन करने की अंतिम तारीख( Last date to apply)
- इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2021 तय की गई है.
- उम्मीदवार अपना रिज्यूम जीमेल आईडी के माध्यम से भेज सकते हैं.
- Resume send by Gmail ID – hr. grvpunjab@gmail.com
कुल पद ( Total post)
कुल 345 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
पदों का विवरण
- पंचायत सुपरवाइजर – 135 पद
- ब्लॉक डेवलपमेंट सर्वेयर – 125 पद
- डिस्ट्रिक्ट सर्वेयर – 75 पद
- स्टेट सर्वेयर – 10 पद
आयु सीमा ( Age limits)
इन पदों के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु देखने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
कार्यस्थल ( Job location)
जिस उम्मीदवार का जो भी जिला ( Home district )है उसको उसी जिले में काम करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection process)
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details )
पंचायत सुपरवाइजर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
ब्लॉक डेवलपमेंट सर्वेयर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार इंटरमीडिएट होनी चाहिए.
डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट सर्वेयर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार स्नातक पास तथा उनके पास 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
स्टेट सर्वेयर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार MBA या स्नातक पास और 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज ( Important documents to apply)
एक लिफाफा जिसमें सारे दस्तावेज अच्छी तरह सेट हो.
आधार कार्ड
जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( अगर संभव हो तो)
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र ( यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो )
दो पासपोर्ट साइज फोटो
एप्लीकेशन फॉर्म पर application for the post of…. Category….. Advt number अवश्य लिखें.
आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग ना करें.
आवेदन फॉर्म साफ सुथरा व बड़े अक्षरों में भरें.
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले वह आधिकारिक अधिसूचना देखले तथा बाद में ही आवेदन करें.
Job chaiya ji
Nishant Kumar s/Harender Kumar
Vill Konsiwas.Diss Rewari
P.o majragudas