ब्रेकिंग न्यूज : हरियाणा सरकार फ्लाइंग स्कूल बनाने की तैयारी में है, अब हरियाणा के बच्चे छोटे उम्र से ही पायलट के बारें में पढ़ सकते है।
हरियाणा सरकार हरियाणा में 4 फ्लाइंग स्कूल खोलने की तैयारी में है। ऐसी जगह की तलाश की जा रही है जहां पर पब्लिक प्राइवेट (PPP) आसानी से खुल सके। अभी तक 2 फ्लाइंग स्कूल के टेन्डर पास कर दिए गए है।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुसयांत चौटाला की अध्यक्षता के साथ नगरीग और दंड विभाग के कई अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा के हिसार जिले में इंटरनेशनल विमान सेंटर की स्थापना के सिवा हरियाणा राज्य में अभी जो भी हवाई पत्तियां स्तिथ है उनका सुद्दीकरण भी किया जाएगा।
यहाँ पर खोले जा सकते है फ्लाइंग स्कूल
2 फ्लाइंग स्कूल के अलोट को पहले से ही हो चुके है। फिलहाल अभी बचे 2 और फ्लाइंग स्कूल को पींजौर और करनाल जिले में खोले जा सकते है फ्लाइंग स्कूल। हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा है कि इन दोनों जिले में कोंई ऐसी जगह खोजी जाएं जहां पर पीपीपी खोला जा सके।
और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सभी हवाई अड्डों की सुद्दीकरण भी किया जाएगा। और ऐसी संभावना है कि गुरुग्राम में द्वारका एक्स्प्रेस पर ग्लोबल सिटी हेलपोर्ट और एयर म्यूजियम बनाने की संभावना है।
और इसी के साथ ऑटो सेक्टर में और भी डेवलपमेंट किया जाएगा।