
Haryana Constable Bharti 2021: हर युवा चाहता है और उसका सपना होता है कि वह आर्मी या पुलिस बने। अगर आप भी पुलिस बनने का सपना देख रहे थे।
तो आपको कांस्टेबल की सरकारी नौकरी मिलने का सुनहरा मौका मिला है। हरियाणा में कांस्टेबल पद के लिए 2021 की भर्ती निकाल गई है। और इस कांस्टेबल के भर्ती के लिए आज आवेदन करने का आखरी दिन है। यानि 29 जून तक ही आप इस पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते है।

29 जून के बाद आप Haryana Constable Bharti 2021 के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। अगर आप भी हरियाणा पुलिस में शामिल होना चाहते है तो इस बंपर भर्ती को ऐसे हाथ से जाने मत दें। शायद ऐसा मौका दुबारा न मिलें।
हालांकि इस पद के लिए आवेदन को 15 जून से ही स्टार्ट कर दिया गया था। और हरियाणा कांस्टेबल पद के भर्ती के लिए आखरी डेट 29 जून है।
520 पोस्ट पर होगी भर्ती
HSSC के ऑफिसियल वेबसाईट के अनुसार हरियाणा कांस्टेबल 2021 में 520 पदों की निकली है है भर्ती। 520 उम्मीदवारों का होगा चयन।
हरियाणा कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
– आवेदन की शुरुआत 14 जून 2021 से हुई थी।
– इस पद्द के लिए अप्लाइ करने की आखरी तिथि 29 जून 2021 (रात 11:59 तक) है।
– 5 जुलाई तक जमा कर सकते है अप्लाइ करने का शुल्क।
– इस पद के लिए सैलरी प्रति माह 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये है।
कितनी मिलेगी सैलरी
Haryana Constable Bharti 2021 पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को मैट्रिक्स लेवल-तीन के जरिए। हर उम्मीदवार की सैलरी उसके रैंक के हिसाब से रहेगी।
Haryana Constable पद में 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।