
Haryana Board 12th Result 2021 | HBSE बोर्ड 12वीं का परिणाम 26 जुलाई आज 5 बजे जारी होगा. परिणाम काे बोर्ड की ऑफिसियल वैबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है. 12वीं के 2 लाख 27 हजार 585 विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जायेगा . इस आकडे में विद्यार्थी 1 लाख 18 हजार 716 लड़के छात्र और एक लाख आठ हजार 869 लड़कियां शामिल हैं.
HBSE शिक्षा बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपडेट करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है. विद्यार्थी इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, माता पिता का नाम या जन्मतिथि के आधार पर देख सकते हैं.
HBSE प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को पास किया हैं. और 3376 बच्चों का रिजल्ट रोका गया है, वही बताया जा रहा है 1350 बच्चों को 99 फिसदी अंक मिले हैं. इस बार किसी की विद्यार्थी को 100% अंक नहीं दिए गए हैं.
HBSE हरियाणा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट हुई डाउन. वेबसाइट ओपन होने में लग रहा काफी समय.
रिजल्ट जारी लिंक – Click Here
HOME -होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा कक्षा 12 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
ROLL NUMBER और DATE OF BIRTH जन्मतिथि दर्ज करें. SUBMIT सबमिट पर क्लिक करें. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
परिणाम की जांच करें और डाउनलोड करें. एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए इस कक्षा के आंतरिक अंकों का 60 फीसदी लिया गया है. 10वीं के अंकों का 30 फीसदी और 11वीं के अंकों के 10 फीसदी अंक 12वीं का परिणाम जारी करने के लिए शामिल किए गए हैं.
Haryana Board 12th Result 2021, HBSE 12th Result 2021,