Harayana Job Alert : ग्रेजुएट लोगो के लिये निकली नौकरीयां, ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर पदों के लिये हो रही भर्ती, इस तरह से अप्लाई कर सकते है

हरियाणा में वाटर एंड सैनिटाइजेशन सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा निकली कुछ नौकरीयां जिन्हें केवल ग्रेजुएट लोग ही अप्लाई कर सकते है। ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर पदों के लिये हो रही है भर्ती। जिसमे कुल 27 लोगो का होगा सिलेक्शन। अगर आप भी ग्रेजुएट है तो इस प्रकार से कर सकते है अप्लाई।

Job
job

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है तो आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। क्योंकि अभी जस्ट हरियाणा में वाटर एंड सैनिटाइजेशन सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (WSSO) ने BRC ( ब्लॉक रेसॉर्स कोआर्डिनेशन) पदों के लिए कर रहा है कुछ युवकों की भर्ती। मैं आपको बता दूं इस BRC में कुल 27 पदों की होने वाली है भर्ती। लेकिन केवल ग्रेजुएट लोग ही इस BRC पद के लिए कर सकते है अप्लाई।

यह भी पढ़े   अगर हर महीने 50 हजार रुपये तक कमाना चाहते है तो ये बिजनेस शुरू करें, मात्र 25 हजार रुपये से

अप्लाई करने से पहले इसके बारे में जानकारी सब जानकरी लेना बहुत ही जरूरी है। इस पद के लिए केवल मास कम्युनिकेशन या सोशल साइंस या रूरल स्टडीज में ग्रेजुएट किये युवको का होगा सलेक्शन। और साथ में ही इस आर्गेनाईजेशन ने दो साल का एक्सपीरियंस भी मांगा है।

नीचे इस नौकरी के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है।

BRC पदों की भर्ती के लिए निकली 27 पदों की नौकरी

सामान्य जानकारी

कुल पद – 27 सीट
जनरल सीट – 17 सीट
SC सीट – 2 सीट
बीसीए – 4 सीट
बीसीबी – 4 सीट

सैलरी

यह एक सरकारी नौकरी है। जिसमे आपको शुरुआती समय मे 15,000 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़े   HSSC में निकली 42 कैटेगरी में निकली कुल 40 भर्तियाँ हुई रद्द, जाने HSSC भर्तियाँ रद्द होने का कारण, hssc gov in public notice

कार्यकाल

21 साल से लेकर 60 तक कार्य कर है।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के लिए – 500 रुपये

एससी/बीसीए/बीसीबी वर्ग के लिए- 250 रुपये

किस तरह चुनाव होगा?

सबसे पहले आपका 100 का लिखित पेपर होगा। जो कि पांच चरणों मे पूरा किया जाएगा। प्रत्येक चरण 20 मार्क्स के होंगे।

इसके बाद आपके स्किल जिस फील्ड में ग्रेजुएशन पूरा करे रहेंगे उससे कुछ सवाल पूछे जाएंगे।

पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनो में होगा। और नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

कहाँ करे आवेदन?

WSSO वेबसाइट पर कर सकते है आवेदन। यहाँ पर क्लिक करें

Table of Contents

यह भी पढ़े   रोडवेज विभाग एक नई पहल 7 और 8 अगस्त को हो रही कांस्टेबल परीक्षार्थी को सेंटर तक पहुचाएंगी रोडवेज बसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *