दिवाली से पहले सोना खरीदने का शानदार मौका है. पिछले कुछ समय से सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 139 रुपया सस्ता हुआ और इसका भाव गिरकर 50326 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में आई गिरावट के कारण कीमत पर दबाव है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना इस समय 554 रुपए की गिरावट के साथ 49446 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है जो करीब छह महीने का न्यूनतम स्तर है. स्पॉट गोल्ड में 24 डॉलर की भारी गिरावट देखी जा रही है और यह इस समय 1647 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है जो दो सालों का न्यूनतम स्तर है. यह अप्रैल 2020 के बाद का न्यूनतम स्तर है.
चांदी आज 363 रुपए सस्ती हुई
दिल्ली में आज चांदी की कीमत में 363 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 58366 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. गुरुवार को यह 58729 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर चांदी में इस समय 1747 रुपए की भारी गिरावट देखी जा रही है और यह 56280 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है. स्पॉट सिल्वर इस समय 18.88 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है. HDFC सिक्यॉरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण सोना और चांदी की कीमत पर दबाव है. स्पॉट मार्केट में डॉलर इंडेक्स इस समय 112.72 के स्तर पर है जो नए रिकॉर्ड पर है.
निचले स्तरों पर गोल्ड में बायर्स हावी
कोटक सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, रविंद्र राव ने कहा कि फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. अग्रेसिव रुख के कारण 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2011 के बाद उच्चतम स्तर पर है. निचले किमतों पर बायर्स हावी दिख रहे हैं. दरअसल दुनिया भर के सेंट्रल बैंक इस समय इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर रहे हैं जिसके कारण डॉलर इंडेक्स में करेक्शन दिख सकता है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
इंडियुन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशयन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 4943 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4825 रुपए, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4399 रुपए, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4004 रुपए और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3188 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49432 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 49234 रुपए, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 45280 रुपए, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 37074 रुपए और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 28918 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 56100 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.