AIIMS में नौकरी पानें का शानदार मौका 39000 मिलेगी सैलरी, इस लिंक से करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) ने क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के पद पर भर्ती निकाली है . इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स ऋषिकेश की आधिकारिक साइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में 33 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 1 सितम्बर से शुरू हो चुकी है जो कि 15 अक्टूबर 2022 तक चलेगी.AIIMS 1200 4

आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त संस्थान / बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. नर्स में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.उम्र सीमाउम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.आवेदन फीसUR/OBC/EWS- 2000 रुपयेSC/ST- 1000 रुपयेPwBD उम्मीदवार को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है.

यह भी पढ़े   राजस्थान हाईकोर्ट में आवेदन करने की कल है लास्ट डेट, 2756 पदों पर निकली है भर्ती, जानें डिटेल

1600x960 165810 aiims delhi vacancies 1

ऐसे करें आवेदन– ऑफिशियल वेबसाइटaiimsrishikesh.edu.in पर जाएं.– वेबसाइट पर दिए गए Job के टैब पर जाकर New Job पर क्लिक करें.– लिंक http://tutor.aiimsrishikesh.in/ पर क्लिर करें.– अब New Registration पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.– आवेदन फीस जमा करें. एप्लीकेशन का प्रिंट अपने पास रख लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *