• May 28, 2023
maxresdefault 2 1
0 Comments

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की एक सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यह कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics) है। सरकारी कंपनी ने गुरुवार को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू डिक्लेयर किया है। यानी, निवेशकों को 1 पर 2 शेयर बोनस के रूप में मिलेंगे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2.67 पर्सेंट की तेजी के साथ 284.10 रुपये पर बंद हुए हैं।

rupee 1612181805

2:1 के रेशियो में मिलेंगे बोनस शेयर 
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, ‘कंपनी के बोर्ड ने 4 अगस्त 2022 को हुई मीटिंग में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी करीब 487.32 करोड़ रुपये कैपिटलाइज करके बोनस शेयर इश्यू करेगी।’ इसके अलावा, कंपनी ने अपनी 68वीं एनुअल जनरल मीटिंग को रीशेड्यूल्ड किया है। कंपनी की एजीएम अब 30 अगस्त 2022 को होगी। पहले यह 25 अगस्त को होनी थी।

यह भी पढ़े   बिजली बिल की टेंशन खत्म, लाइट नहीं होने पर भी नॉन-स्टॉप चलता है ये AC, कूलिंग में नहीं कोई जवाब, सोलर AC

maxresdefault 2 1

6 महीने में दिया 40% से ज्यादा का रिटर्न
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में करीब 41 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 6 महीने पहले 7 फरवरी 2022 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 202.15 रुपये के स्तर पर थे। 4 अगस्त 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 284.10 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में 60.5 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, शुरुआत से लेकर अब तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों ने करीब 7450 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *