• March 30, 2023
महिला मोहल्ला क्लीनिक
0 Comments

नई दिल्ली | राजधानी सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा आमजन के लिए राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे और अब उसी की तर्ज के आधार पर अब महिलाओं के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्र केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि महिला मोहल्ला क्लीनिक में महिलाओं से संबंधित सभी प्रकार के रोगों की जांच व उनसे संबंधित इलाज की सुविधा मिलेगी.

महिला मोहल्ला क्लीनिक
महिला मोहल्ला क्लीनिक
  • अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज का दिन दिल्ली की महिलाओं के लिए खास सौगात लेकर आया है.
  • आज से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नया अध्याय जुड़ रहा है.
  • हमारी सरकार महिलाओं के लिए ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक ‘ की शुरुआत करने जा रही है.
  • जहां महिलाओं को अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच, टेस्ट व दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कौन- कौन सी जगह पर विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे,इसका खाका भी सरकार ने तैयार कर लिया है.
  • केजरीवाल ने कहा कि इन जगहों की जानकारी जल्द ही लोगों से शेयर की जाएगी.
  • उन्होंने बताया कि इस कदम से उन महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत पहुंचेगी जो आर्थिक तंगी के अभाव में इलाज से महरूम रह जाती है.
यह भी पढ़े   हरियाणा का यह 3 वर्षीय लड़का एवरेस्ट पर चढ़ाई करेगा, बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड 

वहीं, आपको बता दे की दिल्ली सरकार के विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने की पहल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. और केजरीवाल के इस ट्वीट कर लोगों के साथ- साथ बड़ी संख्या में बहुत महिलाएं भी खुशी जताते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है. आपको बता दे की महिलाओं का कहना है कि जहां तक महिलाएं राजधानी में मुफ्त बस सेवा का लाभ उठा रही थी तो वही अब वे महिला मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज भी करा सकेगी. जिससे आमजन को अच्छा खासा फायदा होगा।

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *