• March 30, 2023
श्रमिकों को बड़ी सौगात, ऐसे लोगों को मिलेंगे 5000 रुपए
0 Comments

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सरकार ने निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए कहा है की उन्हें 5000-5000 रुपए देने की घोषणा है. आपको बता दे की ऐसे श्रमिक जो विभिन्न निर्माण कार्यों में जुटे हुए थे और अभी फिलहाल राजधानी दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू होने के चलते काम ठप होने की वजह से घर बैठ गए हैं, उन्हीं लोगों को ये आर्थिक मदद के रूप में 5000-5000 रुपए देने की घोषणा है

श्रमिकों को बड़ी सौगात, ऐसे लोगों को मिलेंगे 5000 रुपए
श्रमिकों को बड़ी सौगात, ऐसे लोगों को मिलेंगे 5000 रुपए

 

सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर बताया कि लगातार राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण के स्तर को बढ़ने के कारण देखते हुए GRAP का तीसरा चरण लागू हो गया है, जिसके चलते विभिन निर्माण कार्य स्थगित हुए है और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

  • ऐसे में इन निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों को घर बैठने की नौबत आ गई है.
  • ऐसे श्रमिकों को प्रतिमाह 5000 रुपए देने के अलावा उन्हें न्यूनतम मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने का भी फैसला लिया है.
यह भी पढ़े   CISF में 12वीं पास के लिए बंफर भर्ती जानिए कब और कैसे कर सकते है आवेदन

बैंक खाते में होगी ट्रांसफर

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि निर्माण कार्य ठप होने की वजह से घर बैठे श्रमिकों को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है. ये राशि अब सीधे इन श्रमिकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

  • उन्होंने बताया कि सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों को यह सहायता राशि दी जाएगी.
  • केजरीवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों पर रोक से ऐसे श्रमिकों के सामने अपने परिवार का पेट भरना एक बड़ी चुनौती हो गया है,
  • ऐसे में श्रमिकों के हितों का ख्याल रखते हुए हमने यह फैसला लिया है.

हम ये आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना काल के दौरान भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने श्रमिकों की 5000-5000 रुपए देकर आर्थिक मदद की थी.

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कई निर्माण श्रमिक रजिस्टर्ड नहीं है,
  • जिनके रजिस्ट्रेशन के लिए निर्माण स्थलों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़े   Electric Bill : बिजली बिल को इस तरह से कम किजिए, इस काम को करने के बाद आधा आएगा बिजली का बिल

राजधानी में श्रमिकों को सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *