• March 31, 2023
Google Mera Naam Kya Hai अब गूगल आपका नाम बताएँ, जानिए यह तरीका
0 Comments
Google Mera Naam Kya Hai अब गूगल आपका नाम बताएँ, जानिए यह तरीका
Google Mera Naam Kya Hai?

गूगल के पास आपका सारा डाटा होता है। आप जो भी अपने फोन में ईमेल आईडी लॉगिन करके करने उन सभी चीजों का डाटा गूगल के पास होता है। यहाँ तक कि अगर आप गूगल से पूछते है कि – Google मेरा नाम क्या है? तो भी गूगल इस प्रश्न का उत्तर दे देगा। आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ कि मोबाइल में google assistant कैसे setup करते है।

 

Google Assistant क्या है?

 

गूगल असिस्टेंट एक वॉयस असिस्टेंट है। यह गूगल का एक प्रोडक्ट है। इसे आप वॉयस कमांड दे सकते है। यह आपके हर वॉयस कमांड को फॉलो करती है। जैसे कि आप google assistant से कोई भी सवाल पूछ सकते है। गूगल असीटेंट आपके हर सवालों का जवाब देती है।

यह भी पढ़े   फ्री में मिल रहे हैं कंबल और तकिए, जानिये रेलवे के नए नियम

 

Google असिस्टेंट कैसे सेटअप करें?

 

स्टेप 1. गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप को डाउनलोड कीजिए।

स्टेप 2. अपने आईडी से लॉगिन कीजिए।

स्टेप 3. गूगल असिस्टेंट फीचर को ऑन कीजिए।

स्टेप 4. अब गूगल असिस्टेंट सेटिंग को ओपन कीजिए।

स्टेप 5. अब वॉयस मैच पर क्लिक करके अपनी आवाज वेरीफाई कर लीजिए।

स्टेप 6. अब अपनी आवाज को रिकार्ड कर लीजिए।

 

गूगल मेरा नाम क्या है?

 

अगर आप गूगल से अपना नाम पूछना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने फोन में इंटरनेट को ऑन कर कीजिए।

इसके बाद “ok google” बोलकर गूगल असिस्टेंट ऑप्शन को ऑन कर लीजिए। आप अपने मोबाइल के होम बटन को लंबे समय तक दबाकर भी गूगल असिस्टेंट फीचर को ऑन कर सकते है।

यह भी पढ़े   SBI, HDFC, ICICI और Axis बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर , जानिए किस तरह इनके ग्राहकों को मिलने जा रहा है छूट

इसके बाद आप कहिए “गूगल मेरा नाम क्या है?” इसके बाद गूगल आपके नाम को बता देगा।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *